The Lallantop
Advertisement

पाकिस्तान ने किया था सीजफायर उल्लंघन, अब सीमा पार से सैनिकों के अंतिम संस्कार की तस्वीरें आईं!

इंटेलिजेंस रिपोर्ट्स की मानें तो सीजफायर का उद्देश्य भारतीय सीमा में घुसपैठियों को घुसाना था. पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में अशांति फैलाने के लिए LoC के पार बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) भेजने की कोशिश कर रहा था.

Advertisement
Pakistan violated ceasefire in Jammu Kashmir Poonch last night twice in three days
भारत की जवाबी कार्रवाई में चार से पांच पाकिस्तानी सैन्यकर्मी के मारे जाने की भी खबर है. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
प्रशांत सिंह
3 अप्रैल 2025 (Updated: 3 अप्रैल 2025, 08:12 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है. 1 अप्रैल 2025 की रात को हुई इस घटना में पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के भारतीय सीमा पर फायरिंग शुरू कर दी. तीन दिनों के भीतर दूसरी बार पाकिस्तान ने सीजफायर समझौते को तोड़ा है. इससे पहले 31 मार्च को भी इसी क्षेत्र में सीमा पास से ऐसी हरकत की गई थी, जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है.

भारतीय पक्ष से किसी के हताहत होने की खबर नहीं

इंडिया टुडे से जुड़े नकुल आहूजा की रिपोर्ट के अनुसार, 1 अप्रैल की रात करीब 10:30 बजे पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ के शाहपुर सेक्टर में छोटे हथियारों और मोर्टार से गोलीबारी शुरू की. जिसके बाद भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया और दोनों तरफ से लगभग एक घंटे तक फायरिंग जारी रही. जानकारी के मुताबिक फायरिंग में भारतीय पक्ष से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इससे पहले पाकिस्तान ने 31 मार्च की शाम को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में LOC पर भी सीजफायर का उल्लंघन किया.

चार से पांच पाकिस्तानी सैन्यकर्मी के मारे गए

सूत्रों के अनुसार सीजफायर का उद्देश्य भारतीय सीमा में घुसपैठियों को घुसाना था. इंटेलिजेंस रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में अशांति फैलाने के लिए LOC के पार आतंकवादी बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) भेजने की कोशिश कर रहा था. हालांकि, भारतीय सैनिकों की सतर्कता ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. भारत की जवाबी कार्रवाई में चार से पांच पाकिस्तानी सैन्यकर्मी के मारे जाने की भी खबर है.

तस्वीरें भी सामने आईं

रिपोर्ट के मुताबिक 1 अप्रैल को सीजफायर उल्लंघन के बाद घायल पाकिस्तानी सैनिकों की तस्वीरें भी सामने आईं. इसके अलावा, पाकिस्तानी सेना के जवानों के अंतिम संस्कार की तस्वीरें भी सामने आईं. जिससे हताहतों की संख्या और अधिक होने की आशंका भी है. एक पाकिस्तानी न्यूज पोर्टल ने भारत के जवाबी हमले में मारे गए सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए फुटेज भी प्रसारित किए. जिससे इस बात की पुष्टि हुई कि 1 अप्रैल के हमले में कई पाकिस्तानी सैन्यकर्मी मारे गए थे.

बता दें कि पिछले कुछ महीनों से जम्मू-कश्मीर में सीमा पर तनाव बढ़ा है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि पाकिस्तान की ये हरकत भारत के खिलाफ अपनी रणनीति का हिस्सा हो सकती है. 2021 में दोनों देशों के बीच हुए सीजफायर समझौते के बाद कुछ समय तक शांति रही थी, लेकिन हाल के दिनों में ये घटनाएं फिर से बढ़ने लगी हैं. रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, भारतीय सेना इसके लिए पूरी तरह तैयार है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सतर्क है.

वीडियो: क्या पाकिस्तान में सेना भेज रहा है चीन? BLA ने क्या बयान जारी किया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement