The Lallantop
Advertisement

खाली डिब्बा देख ट्रेन की सीट फाड़कर कवर बाहर फेंका, ये वीडियो दुखी कर देगा

वायरल वीडियो में ट्रेन की खाली बोगी दिख रही है. एक व्यक्ति सीट को फाड़ता और उसे खिड़की से बाहर फेंकता नजर आ रहा है. साथ ही ट्रेन में लगे हुए लोहे को भी काफी तेजी से ट्रेन के बाहर फेंक रहा है. वहीं, एक दूसरा व्यक्ति इस पूरी घटना को रिकॉर्ड कर रहा है.

Advertisement
Darbhanga Train Vandalism
सीट को फाड़ने वाले वीडियो को लेकर कई दावे (तस्वीर : इंडिया टुडे)
pic
सौरभ शर्मा
2 जनवरी 2025 (Updated: 2 जनवरी 2025, 09:06 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोशल मीडिया पर एक चलती ट्रेन का एक वीडियो वायरल है. इसमें एक व्यक्ति ट्रेन की सीट को फाड़ कर (Train Seat Tearing Video) खिड़की से नीचे फेंकते हुए दिख रहा है. वीडियो के वायरल होते ही इससे जुड़े कई दावे सामने आए हैं. वीडियो को ‘बिहार के दरभंगा स्टेशन’ (Darbhanga Train) का बताया गया. वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम नहीं पता चला है. वीडियो की जांच में कुछ और ही बात सामने आई है.

क्या है वीडियो में?

वायरल वीडियो में ट्रेन की खाली बोगी दिख रही है. एक व्यक्ति सीट को फाड़ता और उसे खिड़की से बाहर फेंकता नजर आ रहा है. साथ ही ट्रेन में लगे हुए लोहे को भी काफी तेजी से ट्रेन के बाहर फेंक रहा है. वहीं, एक दूसरा व्यक्ति इस पूरी घटना को रिकॉर्ड कर रहा है. देखें पूरा वीडियो.

इस वीडियो के वायरल होते ही लोग भड़क उठे. इस हरकत पर कई प्रतिक्रियाएं सामने आईं.

पवन शर्मा नाम के यूजर ने सभी अधिकारियों और संस्थाओं को टैग करते हुए कहा,

"मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि कृपया इस वीडियो की जांच करें और इस अराजक व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें जो रेलवे संपत्तियों को बुरी तरह नुकसान पहुंचा रहा है. तुरंत उसे सलाखों के पीछे पहुंचाएं "

Reaction
वायरल वीडियो पर लोगों का रिएक्शन

वहीं डॉ पूर्णिमा नाम की एक यूजर ने गृह मंत्रालय समेत कई मंत्रियों को टैग किया. उन्होंने वीडियो में गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा,

"इस व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए और उसे किसी भी राज्य रोडवेज बस, ट्रेन या फ्लाइट में यात्रा करने से स्थायी रूप से प्रतिबंधित किया जाना चाहिए. यदि ऐसे उपद्रवियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है जो भारत की सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं, जिसे हम भारतीय कर देकर बनाए रखते हैं, तो कानून का पालन करने वाले नागरिकों पर कर लगाना बेकार है. इस व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार करें."

Reaction
वायरल वीडियो पर लोगों का रिएक्शन

इस बीच वीडियो को सोशल मीडिया पर कुछ दावों के साथ शेयर किया जाने लगा. कहा गया कि वीडियो समस्तीपुर रेलमंडल के दरभंगा स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद का है. सीट फाड़ने वाले शख्स का नाम भी लिया गया है, जिसकी पुष्टि रेलवे अधिकारियों की तरफ से नहीं की गई है.

इसे भी पढ़ें - ट्रेन में कितनी बोतल शराब ले जा सकते हैं? रेलवे के नियम और कानून तोड़ने की सजा जान लीजिए

जांच में क्या सामने आया?

इंडिया टुडे से जुड़े जहांगीर आलम ने पूरा मामले की पड़ताल की. उन्होंने रेलवे अधिकारियों से बात की. उन्होंने बताया कि वीडियो दरभंगा स्टेशन का नहीं है. समस्तीपुर रेलमंडल के ADRM आलोक कुमार झा ने बताया,

“रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की घटना बेहद गंभीर है. यदि कोई असामाजिक तत्व ऐसी हरकत करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, जो जानकारी सामने आई है, वह वीडियो समस्तीपुर रेलमंडल से संबंधित नहीं है.”

वहीं डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने वायरल वीडियो को लेकर आरपीएफ कमांडेंट, एसजेए जानी को जांच के निर्देश दिए हैं. मामले में पुलिस की जांच भी जारी है.

वीडियो: जैसलमेर में खुदाई के दौरान निकले पानी से सब चौंक गए, विशेषज्ञों ने ये बताया है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement