काला जादू के शक में गांववालों ने युवक का प्राइवेट पार्ट काट दिया, शव बांध में फेंका
Odisha Gajapati Murder: गांव वालों की धमकियों से परेशान होकर युवक कुछ समय पहले गंजम जिले में अपनी ससुराल चला गया था. उसने अपने परिजनों को अपने मवेशियों की देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी थी.

ओडिशा के गजपति जिले में कथित तौर पर काला जादू के शक में एक शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी गई. आरोप है कि गांव के लोगों ने पहले मृतक का गला घोटा, फिर उसके प्राइवेट पार्ट को काट डाला और शव को पास के डैम में फेंक दिया. पुलिस ने इस मामले में 14 लोगों को हिरासत में लिया है.
घटना शनिवार, 2 अगस्त की रात मलासापदार गांव में हुई. यह गांव मोहाना थाना क्षेत्र के तहत आता है. मृतक की पहचान 35 साल के गोपाल के तौर पर हुई है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबकि, बताया जा रहा है कि गांव के कुछ लोग उसे काला जादू करने वाला मानते थे. करीब दो हफ्ते पहले गांव की एक महिला की मौत हो गई थी. इसके बाद से ही लोग युवक पर शक करने लगे और उसे धमकियां देने लगे थे.
धमकियों से परेशान होकर युवक कुछ समय पहले गंजम जिले में अपनी ससुराल चला गया था. उसने अपने परिजनों को अपने मवेशियों की देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी थी. शनिवार को वह गांव वापस आया था ताकि अपने मवेशी और बकरियां ले जा सके. लेकिन इसी दौरान कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और वारदात को अंजाम दे दिया.
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पहले युवक का गला घोटा, फिर उसके प्राइवेट पार्ट को काट कर शव को हराभांगी बांध (Harabhangi Dam) में फेंक दिया. रविवार, 3 अगस्त की सुबह बांध से शव बरामद किया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
गजपति के उदयगिरि के सब डिवीजनल पुलिस ऑफिसर (SDPO) सुरेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि घटना से जुड़े 14 गांववालों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.
वीडियो: प्रज्वल रेवन्ना को उम्रकैद, कोर्ट की सुनवाई में क्या-क्या हुआ?