The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Odisha Gajapati Murder Villagers killed man black magic cuts private part body thrown into harabhangi dam

काला जादू के शक में गांववालों ने युवक का प्राइवेट पार्ट काट दिया, शव बांध में फेंका

Odisha Gajapati Murder: गांव वालों की धमकियों से परेशान होकर युवक कुछ समय पहले गंजम जिले में अपनी ससुराल चला गया था. उसने अपने परिजनों को अपने मवेशियों की देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी थी.

Advertisement
Gajapati, Gajapati police, Gajapati News, Gajapati Murder, Black Magic, Odisha Polic, Odisha News
गजपति पुलिस ने 14 लोगों को हिरासत में लिया. (सांकेतिक तस्वीर: X @spgajapati)
pic
मौ. जिशान
4 अगस्त 2025 (Updated: 4 अगस्त 2025, 10:42 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ओडिशा के गजपति जिले में कथित तौर पर काला जादू के शक में एक शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी गई. आरोप है कि गांव के लोगों ने पहले मृतक का गला घोटा, फिर उसके प्राइवेट पार्ट को काट डाला और शव को पास के डैम में फेंक दिया. पुलिस ने इस मामले में 14 लोगों को हिरासत में लिया है.

घटना शनिवार, 2 अगस्त की रात मलासापदार गांव में हुई. यह गांव मोहाना थाना क्षेत्र के तहत आता है. मृतक की पहचान 35 साल के गोपाल के तौर पर हुई है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबकि, बताया जा रहा है कि गांव के कुछ लोग उसे काला जादू करने वाला मानते थे. करीब दो हफ्ते पहले गांव की एक महिला की मौत हो गई थी. इसके बाद से ही लोग युवक पर शक करने लगे और उसे धमकियां देने लगे थे.

धमकियों से परेशान होकर युवक कुछ समय पहले गंजम जिले में अपनी ससुराल चला गया था. उसने अपने परिजनों को अपने मवेशियों की देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी थी. शनिवार को वह गांव वापस आया था ताकि अपने मवेशी और बकरियां ले जा सके. लेकिन इसी दौरान कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और वारदात को अंजाम दे दिया.

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पहले युवक का गला घोटा, फिर उसके प्राइवेट पार्ट को काट कर शव को हराभांगी बांध (Harabhangi Dam) में फेंक दिया. रविवार, 3 अगस्त की सुबह बांध से शव बरामद किया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

गजपति के उदयगिरि के सब डिवीजनल पुलिस ऑफिसर (SDPO) सुरेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि घटना से जुड़े 14 गांववालों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.

वीडियो: प्रज्वल रेवन्ना को उम्रकैद, कोर्ट की सुनवाई में क्या-क्या हुआ?

Advertisement