The Lallantop
Advertisement

"एक फोटो हो तो दिखा दो" ऑपरेशन सिंदूर पर झूठ फैलाने वालों को NSA डोभाल का सीधा चैलेंज

NSA डोभाल IIT Madras में लोगों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा की Operation के दौरान, और उसके बाद भी Foreign Media ने लगातार झूठी खबरें फैलाईं. NSA ने भारत को हुए नुकसान की रिपोर्ट्स पर भी टिप्पणी की.

Advertisement
nsa ajit doval on loss of india during operation sindoor said india doesnt loose anything
NSA ने भी ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका निभाई थी (PHOTO-India Today/PTI)
pic
मानस राज
11 जुलाई 2025 (Updated: 11 जुलाई 2025, 02:01 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

6 और 7 मई की दरम्यानी रात ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) लॉन्च किया गया. इसके बाद पाकिस्तान बौखलाया और उसने भारत के नागरिक और मिलिट्री ठिकानों पर हमला करना शुरू किया. भारत ने इसका करारा जवाब दिया और पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम्स और कई एयरबेस को उड़ा दिया. लेकिन पाकिस्तान हमेशा की तरह जब जंग में बीस साबित नहीं हुआ तो उसने शुरू किया प्रोपेगेंडा. कई विदेशी मीडिया संस्थानों ने भारत के जेट डाउन होने की बात की. भारत के विरोधी कई थिंक टैंक्स एक्टिव हो गए लेकिन कोई पुख्ता सबूत नहीं दे सके. अब भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल (NSA Ajit Doval) ने ऑपरेशन सिंदूर पर बयान दिया है.

आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक NSA डोभाल IIT Madras में लोगों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंनेे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, और उसके बाद भी विदेशी मीडिया ने लगातार झूठी खबरें फैलाईं. NSA ने भारत को हुए नुकसान की रिपोर्ट्स पर भी टिप्पणी की. NSA डोभाल ने कहा 

मुझे एक तस्वीर दिखाइए, जिसमें भारत को नुकसान पहुंचा हो. भारत को इस दौरान कोई नुकसान नहीं हुआ.

इस पूरे संबोधन के दौरान NSA डोभाल ने वॉरफेयर के बदलते तरीकों पर भी बात की. उन्होंनेे कहा कि टेक्नोलॉजी और वॉरफेयर के बीच का संबंध बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. NSA डोभाल ने कहा  

हमें ऑपरेशन सिंदूर पर नाज है. इस दौरान हमने स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल किया. सीमापार के 9 ठिकानों पर हमला किया. हमारे सभी निशाने सटीक रहे.

NSA ने Op Sindoor में भारत को हुए नुकसान पर भी बात की. उन्होंने कहा कि 23 मिनट के इस ऑपरेशन में भारत ने अपने सभी टारगेट्स को तबाह किया. NSA ने भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा का हिस्सा रहे मीडिया संस्थानों को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंनेे कहा

मुझे एक तस्वीर दिखा दीजिए, जिसमें भारत को नुकसान पहुंचा हो. यहां तक कि एक गिलास भी नहीं टूटा.

NSA ने कहा कि विदेशी मीडिया ने कई चीजें कहीं. उन्होंनेे कुछ चुनिंदा तस्वीरों को आधार बनाकर पाकिस्तान के 13 एयरबेस को लेकर कई बातें कहीं. लेकिन 10 मई से पहले और इसके बाद पाकिस्तान के 13 एयरबेस की सैटेलाइट तस्वीरें देखें तो सब कुछ साफ हो जाएगा. 

क्या था ऑपरेशन सिंदूर?

22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से ही भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ना शुरू हो गया था. 25 अप्रैल को पाकिस्तान ने नौगाम सेक्टर और लीपा वैली के इलाके में शेलिंग शुरू कर दी. पाकिस्तान को डर था कि भारत कहीं फिर से सर्जिकल स्ट्राइक या एयरस्ट्राइक न कर दे. उसने लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) पर भारतीय पोस्ट्स की दिशा में खूब फायरिंग की. इस डर स कि कोई उनपर हमला न कर दे.

(यह भी पढ़ें: LAC पर चीन की हरकतों का जवाब, अब भारत बनाएगा रोड, एयरस्ट्रिप और मिसाइल बेस)

लेकिन भारत की सेनाएं और पॉलिटिकल लीडरशिप इस समय प्लानिंग में व्यस्त थे. दिन चुना गया 6 और 7 मई की दरम्यानी रात. पाकिस्तान और PoJK में कुल 9 जगहों पर भारत ने हमला किया. लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के 100 आतंकी मारे गए. उनके लॉन्च-पैड्स और ट्रेनिंग कैंप्स तबाह हो गए.

इसके बाद करीब 100 घंटों तक दोनों तरफ से शेलिंग और ड्रोन हमले होने लगे. इसके बाद 10 मई को शाम 3.35 मिनट पर DGMO स्तर की बातचीत हुई. इस दौरान दोनों तरफ से सीजफायर पर सहमति बनी. सहमति का उद्देश्य तनाव को कम करना था. 

वीडियो: ऑपरेशन सिंदूर के बाद विदेशों में पाकिस्तान की पोल खोलकर लौटा डेलिगेशन, PM ने किया स्वागत

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement