बैंकों का 4 लाख करोड़ रुपये का कर्ज फंसाने के लिए 100 कंपनियां जिम्मेदार, RTI में सब पता चला
इन 100 डिफाल्टर कंपनियों पर बैंक का कुल क़र्ज़ 8.44 लाख करोड़ रुपये है. और इन कर्ज़ों का तकरीबन आधा बैंकों के द्वारा NPA डिक्लेअर कर दिया गया है. इस पूरे क़र्ज़ का 50 फीसदी केवल 15 कंपनियों पर बकाया है. ये 15 कंपनियां तीन सेक्टर्स से आती हैं. मैन्युफैक्चरिंग, एनर्जी और कंस्ट्रक्शंस. 31 मार्च 2019 तक के मिले आकड़ों से ये सब पता लगा है.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: मास्टरक्लास: सीरिया क्राइसिस की पूरी कहानी क्या है? रूस-ईरान से कहां गलती हो गई?