The Lallantop
Advertisement

'मेरी राख नाले में फेंक देना...', वीडियो बनाकर इंजीनियर ने आत्महत्या की, पत्नी पर आरोप

UP Techie Dies By Suicide: साल 2023 में दोनों की शादी हुई थी. सुसाइड से पहले पीड़ित ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाएं हैं.

Advertisement
UP Techie Dies By Suicide
मोहित कुमार उत्तर प्रदेश के औरैया जिले का रहने वाला था. (फ़ोटो - सोशल मीडिया)
pic
हरीश
20 अप्रैल 2025 (Published: 04:33 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के इटावा ज़िले में एक इंजीनियर ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों की कथित प्रताड़ना के चलते आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने से पहले उसने एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया. इसमें उसने अपनी पत्नी और उसके परिवार से मिल रही ‘मानसिक प्रताड़ना’ के बारे में बताया.

इंजीनियर मोहित कुमार ने दावा किया कि उस पर अपनी सारी संपत्ति पत्नी और ससुराल वालों के नाम करने के लिए दबाव डाला जा रहा है. साथ ही, ‘दहेज के झूठे आरोपों की धमकी’ दी जा रही है. वीडियो में पीड़ित ने कहा, ‘अगर मेरी मौत के बाद भी मुझे न्याय नहीं मिला तो मेरी अस्थियों को नाले में फेंक देना.’

वीडियो में मोहित ने कहा कि,

अगर पुरुषों के लिए कोई कानून होता, तो शायद मैं यह कदम नहीं उठाता. मैं अपनी पत्नी और उसके परिवार की तरफ़ से दी जा रही मानसिक यातना को बर्दाश्त नहीं कर सकता. मम्मी-पापा, मुझे माफ़ कर देना.

मृतक इंजीनियर मोहित कुमार उत्तर प्रदेश के औरैया ज़िले का रहने वाला था. वो और प्रिया यादव सात साल तक रिलेशनशिप में रहे. साल 2023 में दोनों की शादी हो गई. दो महीने पहले प्रिया को बिहार में प्राइमरी टीचर की नौकरी मिली. इसके बाद कथित तौर पर प्रिया के मायके वालों का व्यवहार बदल गया. प्रिया की मां ने उसका ‘गर्भपात करवा दिया’.

वीडियो में मोहित कुमार ने आरोप लगाया कि उसकी सास ने उनके सारे गहने भी अपने पास रख लिए. उसने कहा कि जब उसकी शादी हुई थी, तब उसने दहेज की कोई मांग नहीं की थी. लेकिन उसकी पत्नी ने उसके परिवार के सभी सदस्यों के ख़िलाफ़ ‘झूठे मामले दर्ज कराने की धमकी’ दी.

पुलिस ने बताया कि इटावा रेलवे स्टेशन रोड के पास जॉली होटल के कमरा 105 से मोहित का शव बरामद कर लिया गया है. NDTV की ख़बर के मुताबिक़, इटावा के SP अभय नाथ त्रिपाठी ने बताया,

हमें रेलवे स्टेशन रोड पर जॉली होटल से सूचना मिली थी. मोहित ने कमरा नंबर 105 में चेक इन किया था और बाहर नहीं आया था. जब हमने दरवाजा खोला, तो उसका शव मिला. हमने फोरेंसिक जांच की और एक रिपोर्ट तैयार की. प्रथम दृष्टया, ये आत्महत्या प्रतीत होती है. आगे जांच चल रही है.

ये भी पढ़ें- पत्नी से वीडियो कॉल पर बात करते-करते पति ने की आत्महत्या

पुलिस के मुताबिक़, पोस्टमार्टम के बाद मोहित का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया. जो उसे अंतिम संस्कार के लिए औरैया ले गए. मोहित के भाई तरन प्रताप ने बताया,

मोहित और प्रिया के बीच शादी के बाद, पहले तीन महीने तक तो सब ठीक रहा. लेकिन फिर प्रिया ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. उसने उसे परिवार से अलग कर दिया और झूठे मुकदमे की धमकी देते हुए उस पर संपत्ति अपने नाम करने का दबाव बनाने लगी. उसका भाई और मां भी उसे धमका रहे थे.

प्रिया यादव और उनके परिवार ने अभी तक मामले पर कोई कॉमेंट नहीं किया है. जैसे ही कोई कॉमेंट आता है, हम आपको अपडेट करेंगे.

(अगर आप या आपके किसी परिचित को खुद को नुकसान पहुंचाने वाले विचार आ रहे हैं तो आप इस लिंक में दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर फोन कर सकते हैं. यहां आपको उचित सहायता मिलेगी. मानसिक रूप से अस्वस्थ महसूस होने पर डॉक्टर के पास जाना उतना ही जरूरी है जितना शारीरिक बीमारी का इलाज कराना. खुद को नुकसान पहुंचाना किसी भी समस्या का समाधान नहीं है.)

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: "मेरी पत्नी..." आगरा के मानव शर्मा ने सुसाइड क्यों किया? पत्नी ने दिखाए चैट्स!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement