The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Noida Nikki Murder Case Row Hospital Staff Statement Differs From Evidences

निक्की ने नर्स से कहा था कि सिलेंडर फटने से लगी आग, अब पुलिस फिर लेगी बहन के बयान

Nikki Murder Case Greater Noida: अस्पताल स्टाफ का कहना है कि निक्की ने अपने आखिरी वक्त में उनसे कहा था कि घर में सिलेंडर फटने से आग लगी थी. लेकिन पुलिस की जांच में इसके सबूत नहीं मिले.

Advertisement
Nikki Murder Case
पुलिस ने आरोपी पति को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया था. (फाइल फोटो: इंडिया टुडे)
pic
अरविंद ओझा
font-size
Small
Medium
Large
28 अगस्त 2025 (Updated: 28 अगस्त 2025, 03:25 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ग्रेटर नोएडा के निक्की मर्डर केस (Nikki Murder Case) मामले में नई जानकारी सामने आई है. आरोप है कि निक्की के पति विपिन भाटी ने दहेज के लिए उसके साथ मारपीट की और उसे आग के हवाले कर दिया. और इसके बाद पड़ोस का एक युवक पीड़िता को लेकर फोर्टिस हॉस्पिटल पहुंचा. इस मामले में पुलिस ने अस्पताल के एक डॉक्टर और एक नर्स का बयान दर्ज किया है. दोनों ने अपने बयान में कहा है कि पीड़िता को जली हुई हालत में हॉस्पिटल लाया गया था. लेकिन तब वो होश में थी और बात कर रही थी.

अस्पताल स्टाफ का कहना है कि निक्की ने उनको बताया था कि सिलेंडर फटने के कारण घर में आग लगी थी. लेकिन जब पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंची, तो क्राइम सीन पर उनको सिलेंडर फटने के कोई सबूत नहीं मिले. पुलिस अब पता लगाने की कोशिश कर रही है कि निक्की ने आखिर सिलेंडर फटने की बात क्यों कही थी. संदेह जताया जा रहा है कि किसी ने निक्की को ऐसा बयान देने के लिए कहा हो. 

पुलिस ने कहा है कि मामले में सभी पहलुओं की जांच चल रही है. उन्होंने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि क्या निक्की ने किसी दबाव या मजबूरी में सिलेंडर फटने की बात कही थी. 

मृतका की बहन का बयान फिर से दर्ज करेगी पुलिस

निक्की और उनकी बड़ी बहन कंचन की शादी एक ही परिवार में हुई थी. 21 अगस्त को 35 साल की निक्की की मौत के बाद, पुलिस ने कंचन का बयान दर्ज किया. लेकिन अब पुलिस अफसरों का कहना है कि वो कंचन का बयान फिर से दर्ज करेंगे. क्योंकि कंचन का शुरुआती बयान पुलिस की जांच में मिले सुरागों से मेल नहीं खा रहे. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज इलेक्ट्रॉनिक सबूतों और कंचन के बयान में विरोधाभास दिखा है. इसलिए सच्चाई का पता लगाने के लिए उनका बयान फिर से दर्ज किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: 'दहेज लोभी परिवार में बेटी की शादी क्यों कर दी?' निक्की के पिता का जवाब सुनिए

सीसीटीवी फुटेज में क्या दिखा?

पुलिस ने फोर्टिस हॉस्पिटल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की है. इसके अनुसार, पड़ोस का एक युवक देवेंद्र निक्की को लेकर अस्पताल आया था. कार में निक्की के सास और ससुर भी थे. फुटेज में कंचन के पति रोहित को भी देखा गया. मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आई है. इसमें बताया गया है कि निक्की की मौत बर्न इंजरी के कारण हुई, वो 80 फीसदी तक झुलस गई थी.

वीडियो: निक्की मर्डर केस में पति विपिन भाटी को 14 दिन की जेल, सास भी गिरफ्तार

Advertisement