The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Neeraj Singh Murder Dhanbad Congress leader killed all accused acquitted by mp mla court jharkhand BJP MLA

कांग्रेस नेता नीरज सिंह की हत्या के सभी आरोपी बरी, पूर्व BJP विधायक समेत 11 लोग हुए थे गिरफ्तार

Neeraj Singh Murder Dhanbad: 21 मार्च, 2017 को सरायढेला थाना क्षेत्र के स्टील गेट में शाम ढलते ही पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की गाड़ी पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई गई थीं. इसमें नीरज के अलावा तीन अन्य लोगों की भी हत्या हो गई थी.

Advertisement
Neeraj Singh Murder, Neeraj Singh Murder Dhanbad, Dhanbad news, Jharkhand, Jharkhand News
कांग्रेस नेता नीरज सिंह धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर थे.
pic
मौ. जिशान
27 अगस्त 2025 (Published: 07:24 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

धनबाद के चर्चित नीरज हत्याकांड के सभी 10 आरोपी कोर्ट से बरी हो गए हैं. 2017 में कांग्रेस नेता और धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की गोली मारकर हत्या हुई थी. इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इनमें से एक आरोपी की जेल में हत्या हो गई थी. बाकी आरोपियों में नीरज के चचेरे भाई संजय सिंह भी शामिल थे, जो घटना के समय भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक थे. 

इंडिया टुडे से जुड़े सिथुन मोदक की रिपोर्ट के मुताबिक, 27 अगस्त को MP/MLA कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया. नीरज सिंह की हत्या के करीब 8 साल बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है. झारखंड की राजनीति में यह हत्याकांड एक बड़ी घटना मानी जाती है.

नीरज सिंह और संजय सिंह दोनों भाई धनबाद के बड़े राजनीतिक परिवार से आते हैं. ऐसे में फैसले के दिन कोर्ट में दोनों के समर्थकों के जुटने का अंदेशा था. मामले की संजीदगी को देखते हुए फैसले के दिन पुलिस ने कोर्ट में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए.

21 मार्च, 2017 को सरायढेला थाना क्षेत्र के स्टील गेट में शाम ढलते ही पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की गाड़ी पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई गई थीं. इसमें नीरज के अलावा तीन अन्य लोगों की भी हत्या हो गई थी. इस हत्याकांड के 7 आरोपी जमानत पर थे, जबकि 3 जेल में थे. 8 अगस्त को संजीव सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई थी. अब कोर्ट ने इन सभी को बरी कर दिया है.

नीरज सिंह कांग्रेस की पूर्व झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के पति थे. वहीं, संजीव सिंह झरिया की मौजूदा BJP विधायक रागिनी सिंह के पति हैं. नीरज की हत्या के समय संजीव सिंह ही झरिया के विधायक थे. धनबाद में नीरज सिंह का खेमा 'रघुकुल' और संजीव सिंह का खेमा 'सिंह मेंशन' के नाम से जाना जाता है.

वीडियो: मध्य प्रदेश में दहेज के लिए पत्नी को गर्म चाकू से जलाया

Advertisement