The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Navi Mumbai Police Uncovers The Truth Behind Viral Clip know more about it

सड़क पर चलती कार की डिक्की से निकला 'लाश' का हाथ! पुलिस पहुंची तो असली खेल खुला

पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए चार लड़कों को हिरासत में ले लिया है. सभी पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 (खतरनाक ड्राइविंग) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement
Navi Mumbai Police Uncovers The Truth Behind Viral Clip know more about it
वीडियो सामने आते ही पुलिस ने गाड़ी की नंबर प्लेट चेक की, और दो घंटे में गाड़ी ढूंढ निकाली. (फोटो- स्क्रीनग्रैब)
pic
प्रशांत सिंह
16 अप्रैल 2025 (Published: 10:30 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नवी मुंबई के एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. एक चलती टोयोटा इनोवा की डिक्की से इंसानी हाथ लटका दिख रहा था! जो लोग पीछे गाड़ी चला रहे थे, उनके तो होश उड़ गए. किसी ने फटाफट वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर ये वायरल हो गया. फिर क्या, लोग डर गए कि कहीं किडनैपिंग तो नहीं. या डिक्की में लाश तो नहीं छुपाई गई? लेकिन जब सच सामने आया, तो पूरा ड्रामा खुल गया(Navi Mumbai Police Uncovers The Truth Behind Viral Clip).

X पर ये वीडियो वायरल हुआ तो नवी मुंबई पुलिस ने भी टाइम वेस्ट नहीं किया. वीडियो सामने आते ही गाड़ी की नंबर प्लेट चेक की गई, और दो घंटे में गाड़ी ढूंढ निकाली. गाड़ी के मालिक से पूछताछ हुई तो कहानी में ट्विस्ट आया. ये तो कोई मर्डर-किडनैपिंग नहीं, बल्कि एक बेवकूफाना रील का ड्रामा था! चार लड़के एक वायरल रील शूट कर रहे थे. 

ये रील वाशी स्थित एक लैपटॉप रिपेयर की दुकान के लिए थी. प्लान था कि एक बाइकर गाड़ी रुकवाएगा, डिक्की खोलेगा, और अंदर बैठा लड़का उछल कर बोलेगा, "डर गए? मैं जिंदा हूं!" लेकिन रील बनने से पहले ही वीडियो लीक हो गया और पब्लिक में पैनिक फैल गया.

पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए चारों को हिरासत में ले लिया है. सभी पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 (खतरनाक ड्राइविंग) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. X पर मामला की जानकारी देते हुए नवी मुंबई पुलिस ने लिखा,

“रजिस्ट्रेशन नंबर एमएच 01/डीबी 7686 वाली इनोवा गाड़ी के खिलाफ सानपाड़ा पुलिस स्टेशन में मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 के तहत कार्रवाई की गई है. ड्राइवर और अन्य आरोपियों ने बताया है कि ये वीडियो लैपटॉप बिक्री से संबंधित एक प्रमोशनल वीडियो रील बनाने के लिए किया गया था.”

सोशल मीडिया पर लोग इन लड़कों को ट्रोल कर रहे हैं. कोई बोला, "वायरल होने का ये तरीका ढूंढा?" तो कोई बोला, "लैपटॉप बेचना था, जेल की हवा खा रहे हैं." 

आपका इस हरकत पर क्या कहना है, हमें कॉमेंट करके बताएं.

वीडियो: सोशल लिस्ट : मच्छर मार, Notebook में चिपकाया, लड़की का ये शौक वायरल, इंस्टाग्राम कॉमेंट्स में जस्टिस की मांग

Advertisement