The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Narendra modi strong message over donald Trump 50 percent tariff

'भारत-पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध होने वाला था, मैंने रोक दिया', फिर आया ट्रंप का बयान

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने फिर अपना दावा दोहराया है कि टैरिफ के बल पर उन्होंने युद्ध रोक दिया. वहीं, अमेरिकी टैरिफ के लागू होने से दो दिन पहले मोदी ने एलान किया है कि किसी तरह के दवाब के आगे उनकी सरकार नहीं झुकेगी.

Advertisement
Donald trump narendra modi
ट्रंप की टैरिफ पर पीएम मोदी ने कड़ा संदेश दिया है (India Today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
25 अगस्त 2025 (Updated: 25 अगस्त 2025, 11:44 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हमने भारत-पाकिस्तान के बीच जो युद्ध रोका, वह अगले स्तर का था. यह परमाणु युद्ध बनने वाला था. इसमें 7 जेट विमान गिराए गए थे और हमारे पास इसे रोकने के लिए बस कुछ ही घंटे थे और हमने इसे रोक दिया.

‘बेगानी शादी में दीवाने अब्दुल्ला’ की तरह अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने का ‘राग अलापना’ नही छोड़ रहे. ये बयान उन्हीं का है. सोमवार, 25 अगस्त को एक बार फिर उनका ‘रेडियो बजा’ और वही बातें दोहराई. उन्होंने दावा किया कि टैरिफ की धमकी देकर उन्होंने दुनिया भर में 7 जंगें रुकवाई हैं.

ट्रंप ने दावा किया ‘टैरिफ का इस्तेमाल करके उन्होंने युद्ध रोक दिया.’ ये सब उन्होंने तब कहा जब दो दिन बाद यानी 27 अगस्त से भारत पर उनके लगाए 50 फीसदी के टैरिफ लागू होने वाले हैं. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एलान किया है कि दुनिया भारत पर चाहे जितना दवाब बढ़ाए, उनकी सरकार इसका सामना करने की अपनी ताकत बढ़ाती रहेगी.

बता दें कि भारत पर अमेरिका का अतिरिक्त 25 फीसदी का टैरिफ 27 अगस्त से लागू होने वाला है. डॉनल्ड ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने पर पेनाल्टी के तौर पर भारत पर ये अतिरिक्त टैरिफ लगाया है. टैरिफ को लेकर उन्होंने कहा,

युद्ध रोकने में हमने टैरिफ को जरिया बनाया. किसी को भी टैरिफ की ताकत का अंदाजा नहीं था. हमने इसका इस्तेमाल किया और अब अमेरिका में खरबों डॉलर आ रहे हैं. 

मोदी ने कहा, दबाव में नहीं आएंगे

ट्रंप की ‘टैरिफ-धमकियां’ इन दिनों पूरी दुनिया ने देखी-सुनी हैं. उन्होंने इसके जरिए कई देशों पर दबाव बनाने की कोशिश की है. इसी बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर साफ किया है कि भारत ऐसे दबावों के असर में नहीं आएगा. गुजरात के अहमदाबाद में अपनी रैली के दौरान उन्होंने देश के छोटे उद्यमियों, किसानों और पशुपालकों को मजबूत समर्थन देने का एलान किया. ट्रंप का नाम लिए बिना पीएम मोदी ने कहा,

आज दुनिया में हर कोई आर्थिक हितों के आधार पर राजनीति करने में व्यस्त है. अहमदाबाद की इस धरती से मैं अपने छोटे उद्यमियों, छोटे दुकानदार, किसान और पशुपालक भाइयों और बहनों से वादा करता हूं और यह मैं महात्मा गांधी की धरती से बोल रहा हूं… मोदी के लिए आपका हित सर्वोपरि है. 

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, ‘मेरी सरकार लघु उद्यमियों, किसानों और पशुपालकों का कभी भी नुकसान नहीं होने देगी. दबाव कितना भी क्यों न आए, हम झेलने की अपनी ताकत बढ़ाते जाएंगे.’

वीडियो: अमेरिका ने भारत पर दोबारा क्यों लगाया टैरिफ? उप-राष्ट्रपति JD Vance ने बता दिया?

Advertisement