प्राइवेट नौकरी करो, मिलेगा पैसा! युवाओं के लिए 1 लाख करोड़ की योजना का PM मोदी ने किया एलान
‘प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’ के तहत सरकार की ओर से 15,000 रुपये दिए जाएंगे. प्रधानमंत्री ने कहा कि ये योजना एक लाख करोड़ रुपये की है और इससे देश के 3.5 करोड़ युवाओं को फायदा मिलेगा. ये योजना आज से शुरू भी हो गई है. कैसे काम करेगी ये योजना? किसे-किसे मिलेगा पैसा? सब जानिए.

79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लाल किले से ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’ लागू करने की घोषणा की. इसके तहत प्राइवेट सेक्टर में पहली नौकरी पाने वालों को सरकार की ओर से 15,000 रुपये दिए जाएंगे. प्रधानमंत्री ने कहा कि ये योजना एक लाख करोड़ रुपये की है और इससे देश के 3.5 करोड़ युवाओं को फायदा मिलेगा.
इसके तहत सरकार उन कंपनियों को सब्सिडी देकर मदद करेगी, जो ज्यादा से ज्यादा लोगों को नौकरी देते हैं. पीएम ने कहा है कि ये योजना देश में नौकरियों के अवसर पैदा करने में मददगार साबित होगी. खास तौर पर ये छोटे-मझोले उद्यमों (MSMEs), और अलग-अलग सेक्टर्स जैसे मैन्युफैक्चरिंग, सर्विसेज और टेक्नोलॉजी में नौकरियां बढ़ाने पर केंद्रित है.
15 हजार रुपये किसे मिलेंगे?‘प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’ के तहत, उन्हीं को पैसे मिलेंगे जिन्होंने पहली बार नौकरी शुरू की है और जो EPFO में रजिस्टर्ड हैं. पात्रता के लिए एक और जरूरी बात ये है कि ये पैसे उन्हीं कर्मचारियों को दिए जाएंगे, जिनकी सैलरी 1 लाख रूपये तक है. 15,000 की राशि दो किस्तों में दी जाएगी. पहली किस्त 6 महीने की नौकरी पूरी करने के बाद और दूसरी किस्त 12 महीने की नौकरी पूरी करने और फाइनेंशियल लिटरेसी प्रोग्राम पूरा करने के बाद दी जाएगी.
सरकार इस योजना के तहत कंपनियों को भी इंसेंटिव देने वाली है. कंपनियों को दो साल तक के लिए, प्रति कर्मचारी 3,000 रुपये प्रति महीना दिया जाएगा. शर्त ये है कि कर्मचारी कम से कम 6 महीने नौकरी में रहे. इस मामले में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को खास प्राथमिकता दी जाएगी. इस सेक्टर में ये इंसेंटिव तीसरे या चौथे साल तक भी दिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: 'न्यूक्लियर धमकियों को हम सहने वाले नहीं', लाल किले से पीएम मोदी ने पाकिस्तान को दिया जवाब
जीएसटी रिफॉर्म और पीएम स्वनिधी योजना का जिक्रलाल किले से बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना बदलाव की धारा को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा रही है. इसके तहत रेहड़ी पटरी वालों को लोन दिया जाता है.
प्रधानमंत्री ने एक और बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि दिवाली के मौके पर सरकार नया GST रिफॉर्म लेकर आ रही है. पीएम ने कहा कि जीएसटी दरों की समीक्षा की जाएगी, जिससे लोगों के लिए टैक्स कम होगा, जो काफी आसान भी होगा.
वीडियो: पीएम मोदी और प्रेसिडेंट पुतिन के बीच फोन कॉल पर क्या बात हुई?