The Lallantop
Advertisement

MNS नेता के बेटे ने अधनंगी हालत में महिला से की बदसलूकी, वीडियो देख विरोधियों ने घेर लिया

वीडियो में राहिल शेख अर्धनग्न अवस्था में दिखाई दे रहा है. और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए सुनाई दे रहा है.

Advertisement
Mumbai woman alleges MNS leader's drunk son rammed into her car, abused on camera police detains him
राजश्री ने राहिल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की और दावा किया कि घटना के दौरान उन्हें धमकी भी दी गई. (फोटो- स्क्रीनग्रैब)
pic
प्रशांत सिंह
7 जुलाई 2025 (Updated: 7 जुलाई 2025, 04:53 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मुंबई के अंधेरी इलाके से महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के नेता जावेद शेख के बेटे राहिल शेख का एक वीडियो वायरल है (MNS leader's drunk son video). वीडियो में MNS नेता का बेटा नशे में एक महिला को गालियां देता दिख रहा है. महिला का आरोप है कि राहिल शेख ने उसकी कार को टक्कर मार दी थी. जिसके बाद आरोपी ने उसको अपशब्द कहे और धमकी भी दी. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है. आगे की जांच की जा रही है.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेत्री राखी सावंत की करीबी दोस्त राजश्री मोरे ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया था. इसमें राहिल अर्धनग्न अवस्था में दिखाई दे रहा है और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए सुनाई दे रहा है. वीडियो में वो पुलिस के साथ भी बहस करता दिख रहा है और राजश्री को शिकायत दर्ज करने की चुनौती दे रहे है. वो कहता है,

"पुलिस को जाकर बोल, मैं जावेद शेख का बेटा हूं, फिर देख क्या होता है.”

राहिल आगे कहता है,

"मेरे पिता MNS के राज्य उपाध्यक्ष हैं."

राजश्री ने बाद में आरोपी के खिलाफ दर्ज की गई FIR की एक तस्वीर भी साझा की. उन्होंने ये भी दावा किया कि MNS कार्यकर्ता और समर्थक स्थानीय मराठी आबादी और मराठी भाषा थोपने के विवाद पर उनकी हालिया टिप्पणियों के कारण उन्हें निशाना बना रहे हैं. राजश्री ने राहिल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की और दावा किया कि घटना के दौरान उन्हें धमकी भी दी गई.

वीडियो सामने आते ही विरोधी दलों MNS को घेर लिया. वीडियो शेयर करते हुए शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा कि ये उन लोगों का असली चेहरा है जो मराठी संस्कृति के रक्षक होने का दावा करते हैं. निरुपम ने X पोस्ट में लिखा,

“शराब के नशे में चूर. अर्धनग्न. मनसे नेता का बेटा मराठी बोलने वाली महिला को गाली दे रहा है. इसके अलावा, वो अपने पिता के प्रभाव का दिखावा कर रहा है. मराठी गौरव की रक्षा करने का दावा करने वालों का असली चेहरा देखिए. क्या ये वही मनसे के लोग हैं जो मुसलमानों के दबाव में हिंदुओं पर हमला कर रहे हैं?”

पुलिस ने क्या कहा

मुंबई पुलिस ने बताया कि यह घटना अंधेरी पश्चिम के वीरा देसाई रोड पर हुई. अंबोली पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कर ली गई है और उसे हिरासत में ले लिया गया है. समाचार एजेंसी ANI ने पुलिस के हवाले से बताया,

"सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक शर्टलेस युवक राजश्री मोरे नाम की एक महिला को गाली देता हुआ दिखाई दे रहा है. उसकी कार को युवक की कार ने टक्कर मार दी थी. उसकी पहचान राहिल शेख के रूप में हुई है, जो एमएनएस के राज्य उपाध्यक्ष जावेद शेख का बेटा होने का दावा कर रहा है. अंबोली पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है और युवक को मेडिकल जांच के लिए हिरासत में लिया गया है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी की कार को भी मुंबई पुलिस ने आगे की जांच के लिए हिरासत में ले लिया है.

वीडियो: Sushil Kedia ने Marathi और Raj Thackeray पर की थी टिप्पणी, अब क्यों लिया यू-टर्न?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement