The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • MP Ujjain Major Accident Averted during Baba Mahakal Procession

उज्जैन में बाबा महाकाल की यात्रा के लिए जुटे थे लोग, मकान की गैलरी गिर गई

हादसे के बाद जर्जर मकान के नीचे भी बड़ी संख्या में खड़े लोगों पर गैलरी का मलबा गिरा. राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. अगर मलबा किसी के सिर पर गिरता तो उसकी जान भी जा सकती थी.

Advertisement
MP Ujjain Major Accident Averted during Baba Mahakal Procession
बाबा महाकाल की यात्रा के दौरान हुआ हादसा. (वीडियो ग्रैब)
pic
संदीप कुलश्रेष्ठ
font-size
Small
Medium
Large
21 अगस्त 2025 (Published: 10:01 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्य प्रदेश के उज्जैन में बुधवार 21 अगस्त को बड़ा हादसा होते-होते टल गया. यहां बाबा महाकाल की सवारी के दौरान जर्जर मकान की गैलरी भरभराकर गिर गई. हादसे के वक्त एक बुजुर्ग गैलरी में खड़े थे. जैसे ही गैलरी गिरने लगी तो पास खड़े एक शख्स ने फुर्ती दिखाते बुजुर्ग को थाम लिया और उन्हें गिरने से बचाया. घटना का वीडियो भी सामने आया है. 

आजतक से जुड़े संदीप कुलश्रेष्ठ के इनपुट के मुताबिक, उज्जैन में सोमवार को बाबा महाकाल की राजसी यात्रा निकाली जा रही थी. जिस समय हादसा हुआ तब यात्रा ढाबा रोड से गुजर रही थी. भगवान के दर्शन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु जुटे थे. इसी दौरान यहां पर मौजूद एक जर्जर मकान के नीचे और सड़क के किनारे काफी लोग खड़े हुए थे. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग शख्स भी मकान की जर्जर गैलरी पर खड़ा है. 

तभी अचानक गैलरी एक हिस्सा टूटकर नीचे गिर जाता है. उसी समय पास में खड़े एक शख्स ने तुरंत फुर्ती दिखाते हुए बुजुर्ग को गिरने से बचा लेता है. वरना बड़ा हादसा हो सकता था. हादसे के बाद जर्जर मकान के नीचे भी बड़ी संख्या में खड़े लोगों पर गैलरी का मलबा गिरा. राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. अगर मलबा किसी के सिर पर गिरता तो उसकी जान भी जा सकती थी. 

यह भी पढ़ेंः फर्जी डिग्री पर बने गुरुजी, यूपी में 22 टीचर बर्खास्त- मिली हुई तनख्वाह भी लौटानी पड़ेगी

हादसे का वीडियो वायरल होने और लापरवाही के आरोपों के बीच निगम के कमिश्नर ने भी सफाई दी है. उनका कहना है कि सवारी के पहले कुछ मकान गिराए गए थे. जिस मकान की गैलरी गिरी उसके कुछ हिस्से को भी डिमोलिश किया गया था. लेकिन एक 4-5 फीट की एक दीवार बची रह गई थी. उसे मकान मालिक ने टीन शेड लगाकर ढक दिया था. लेकिन अब इसे पूरी तरह से हटाने के निर्देश दिया गया है. बाकी जर्जर ठिकानों को भी चेक करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि बरसात में इस तरह की घटना दोबारा न हो. 

वीडियो: उज्जैन के बाटिक आर्ट फैक्ट्री में कैसे बनती है बेडशीट, सूट, साड़ी ?

Advertisement