The Lallantop
Advertisement

मध्यप्रदेश के बालाघाट में 4 आदिवासी युवतियों का पीछा कर 7 युवकों ने किया 'गैंगरेप'

घटना बुधवार, 23 अप्रैल को हट्टा थाना क्षेत्र के भगतपुर में हुई. देर रात 1 से 2 बजे के बीच चारों लड़कियां एक शादी समारोह से लौट रही थीं. रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी युवक भी उसी शादी समारोह में गए थे और बाइक से लौट रहे थे.

Advertisement
mp tribal girls gangraped in forest while returning from wedding 7 arrested
चार आदिवासी लड़कियों से कथित गैंगरेप की घटना सामने आई है. (तस्वीर-X)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
25 अप्रैल 2025 (Updated: 25 अप्रैल 2025, 11:50 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में कथित तौर पर चार आदिवासी लड़कियों से गैंगरेप किया गया है. बताया गया है कि पीड़ित लड़कियों में से तीन नाबालिग हैं. घटना के समय चारों एक शादी समारोह से लौट रही थीं. आरोप है कि सात लड़कों ने उनका पीछा किया. इसके बाद घने जंगल में ले जाकर उनके साथ बारी-बारी से ‘गैंगरेप’ किया. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना बुधवार, 23 अप्रैल को हट्टा थाना क्षेत्र के भगतपुर में हुई. देर रात 1 से 2 बजे के बीच चारों लड़कियां एक शादी समारोह से लौट रही थीं. रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी युवक भी उसी शादी समारोह में गए थे और बाइक से लौट रहे थे. आरोप है कि रास्ते में घना जंगल देखकर आरोपियों ने लड़कियों की स्कूटी को धक्का देकर गिरा दिया. बताया गया है कि लड़कियों के साथ उनका भाई भी था, जिसे आरोपियों ने डरा-धमका कर वहां से भगा दिया.

इसके बाद कथित तौर पर सातों आरोपियों ने बारी-बारी से लड़कियों के साथ गैंगरेप किया. तीनों नाबालिग लड़कियों की उम्र 14 से 16 साल के बीच बताई जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक घटना के बाद पीड़ित लड़कियों ने डर के मारे परिजनों को इस घटना की जानकारी नहीं दी थी.

अगले दिन सुबह गांव के कुछ लोगों को इस जघन्य अपराध की भनक लगी. इसके बाद आदिवासी समाज ने तुरंत एक बैठक बुलाई. उन्होंने मामले को पुलिस के सामने लाने का फैसला किया. पीड़ित परिवार और गांव वालों ने हट्टा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS), पॉक्सो एक्ट और अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर सभी सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है. पीड़िताओं को हर संभव मदद और न्याय दिलाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक इस घटना में सभी पीड़ित लड़कियां घायल हुई हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वीडियो: वाराणसी गैंगरेप मामले में आरोपियों के परिवारों ने पुलिस को सौंपे सबूत

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement