The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • MP retired DSP money and ATM snatched by wife and son video viral

छाती पर बैठा बेटा, पत्नी ने हाथ-पैर बांधे...रिटायर्ड DSP के परिवार ने पैसों के लिए ये सब किया!

Madhya Pradesh: रिटायर्ड DSP पिछले 15 सालों से अपनी पत्नी और बच्चों से अलग रह रहे थे. रिटायरमेंट के बाद उन्हें लाखों की धनराशि मिली थी. जिसके बाद परिवार वाले उन्हें अपने साथ ले जाने के लिए आए थे. क्या है पूरा मामला?

Advertisement
MP retired DSP money and ATM snatched by wife and son video viral
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
25 अगस्त 2025 (Updated: 25 अगस्त 2025, 03:01 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्यप्रदेश के शिवपुरी में एक रिटायर्ड DSP के परिवार वालों ने पहले उन्हें रस्सियों से बांधा. फिर उनका मोबाइल फोन और ATM छीन लिया. बताया जा रहा है कि DSP को रिटायरमेंट के बाद लाखों की धनराशि मिली थी, जिसे लेकर परिवार में विवाद हुआ. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.

क्या है पूरा मामला?

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरा मामला शिवपुरी के चंदवानी गांव का है. प्रतिपाल सिंह यादव, मार्च 2025 में, श्योपुर से DSP के पद से रिटायर हुए थे. वे पिछले 15 सालों से अपनी पत्नी और बच्चों से अलग रह रहे थे. बताया जा रहा है कि DSP को रिटायरमेंट के बाद लाखों की धनराशि मिली थी. जिसके बाद परिवार वाले उन्हें अपने साथ ले जाने के लिए आए थे. जहां वो कई सालों से अकेले रह रहे थे. लेकिन प्रतिपाल पाल ने परिवार के साथ जाने से इनकार कर दिया. इसके बाद जो हुआ, वो पूरे गांव ने देखा.

पत्नी और बेटों ने रिटायर्ड DSP को अर्धनग्न अवस्था में जमीन पर गिरा दिया. एक बेटा आकाश उनकी छाती पर बैठ गया और दूसरे बेटे आभास ने उनके हाथ और पैर बांध दिए. इस काम में रिटायर्ड DSP की पत्नी ने भी साथ दिया. इस दौरान कथित तौर पर उनके साथ मारपीट भी की गई. गांव वालों के दखल के बाद उन्हें बंधन से मुक्त किया गया. इस घटना को स्थानीय ग्रामीणों ने अपने फोन में कैद कर लिया. 

ये भी पढ़ें: किसी के हाथ-पैर बांधे तो कोई मल-मूत्र से सने कपड़े पहने था, नोएडा के वृद्धाश्रम के हालात रुला देंगे

पत्नी माया यादव का कहना है कि पति की मानसिक स्थिति ठीक नही है. वे पागल हो चुके हैं, इसलिए उन्हें साथ ले जाने आये थे. वहीं, रिटायर्ड DSP ने पुलिस में परिजनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इस सिलसिले में DSP पिछोर ने बताया कि हाल ही में रिटायर्ड हुए DSP प्रतिपाल सिंह के साथ उनकी पत्नी माया यादव और बेटों ने मारपीट की. उनका मोबाइल फोन और ATM छीन लिया गया. प्रतिपाल सिंह रिटायर्ड होने के बाद चंदवानी गांव में रह रहे हैं. जानकारी मिलने के बाद तत्काल कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज कर लिया है.

वीडियो: बुजुर्ग के हाथ-पैर बांध ताजमहल घूमने चला गया परिवार, शीशा तोड़ कर गाड़ी से निकाला

Advertisement