The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • MP Forest Department Driver Suspended After Viral Video of Man Giving Water to Cheetah

भरी दोपहरी प्यासे चीतों को पानी पिलाया, वन विभाग ने सस्पेंड कर दिया, वीडियो वायरल

MP Cheetah Viral Video: वीडियो वायरल हुआ तो सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इस घटना की प्रशंसा की. लेकिन कुछ ने इस पर आपत्ति भी दर्ज कराई. उन्होंने कहा कि ये खतरनाक हो सकता है. कई लोगों ने सरकारी अधिकारियों को भी टैग कर दिया. जिसके बाद ड्राइवर पर कार्रवाई हुई.

Advertisement
MP Cheetah Viral Video
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल है.
pic
रवि सुमन
6 अप्रैल 2025 (Updated: 6 अप्रैल 2025, 04:32 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक व्यक्ति को कुछ चीतों को पानी पिलाते (Cheetah Viral Video) देखा जा सकता है. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क के बाहरी इलाके में स्थित एक गांव का है. प्यासे चीतों को पानी पिलाने वाले व्यक्ति का नाम सत्यनारायण गुर्जर बताया गया है. वो वन विभाग में ड्राइवर का काम कर रहे थे. अब खबर है कि वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि पेड़ की छांव में चीतों का एक परिवार आराम कर रहा है. तभी एक व्यक्ति पानी का एक बर्तन लेकर उनकी ओर बढ़ता है. चीतों से थोड़ी दूरी पर वो स्टील के एक प्लेट में पानी डालता है. पानी की आवाज सुनकर चीते पहले चौंक जाते हैं. लेकिन फिर वो प्लेट के पास आकर पानी पीने लगते हैं. 

सरकारी अधिकारियों को टैग कर दिया

इस घटना के दो सप्ताह पहले ही ग्रामीणों द्वारा एक चीता और उसके चार शावकों पर पत्थर फेंकने की खबर आई थी. ऐसे में जब चीतों को पानी पिलाने का वीडियो वायरल हुआ, तो सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इस घटना की प्रशंसा की. लेकिन कुछ ने इस पर आपत्ति भी दर्ज कराई. उन्होंने कहा कि ये खतरनाक हो सकता है. कई लोगों ने सरकारी अधिकारियों को भी टैग कर दिया.

वन विभाग का इस पर क्या तर्क है?

वीडियो वायरल हुआ तो वन विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया. टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इसके बाद सत्यनारायण गुर्जर को विभाग के ड्राइवर के पद से हटा दिया गया. वन अधिकारियों ने इससे पहले ग्रामीणों को चीतों से दूर रहने और उन्हें खाना न देने की सलाह दी थी.

ये भी पढ़ें: भारत के 'चीता प्रोजेक्ट' के विदेशी एक्सपर्ट की मौत, सऊदी अरब के अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए

वन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि चीतों को पालतू नहीं बनाना चाहिए. अगर वो बहुत करीब आ गए, तो चीते मानव बस्तियों में आने-जाने लगेंगे. जोकि उनके और इंसानों के लिए सही नहीं है. 

वीडियो: पीएम मोदी ने नामीबिया से आए जिस चीता को कूनो में छोड़ा उसकी मौत कैसे हो गई?

Advertisement