The Lallantop
Advertisement

महिला ने बौद्ध भिक्षुओं से सेक्स के वीडियो बनाए, ब्लैकमेलिंग से 3 साल में कमाए 100 करोड़!

महिला ने बताया कि उसे बैंक ट्रांसफर और एक निजी बैंक कार्ड के रूप में एक मर्सिडीज-बेंज SLK200 और लाखों भात करेंसी और कई महंगे उपहार मिले थे.

Advertisement
Monks behaving badly the sex scandal rocking Thailand’s Buddhist clergy
पुलिस ने विलावन एम्सावत नाम की महिला को 15 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया. उसके ऊपर जबरन वसूली, मनी लॉन्ड्रिंग और चोरी का सामान प्राप्त करने के आरोप लगाए गए हैं. (बाईं तस्वीर फेसबुक प्रोफाइल, दाईं तस्वीर सांकेतिक है.)
pic
प्रशांत सिंह
18 जुलाई 2025 (Updated: 18 जुलाई 2025, 08:37 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

थाईलैंड में एक बड़ा सेक्स और ब्लैकमेल स्कैंडल सामने आया है. इसकी चपेट में बौद्ध भिक्षु आए हैं. पुलिस मामले में एक महिला तक पहुंची है, जिसने इन बौद्ध भिक्षुओं को हनीट्रैप कर ब्लैकमेल किया. महिला पर कम से कम 9 भिक्षुओं के साथ यौन संबंध बनाने का आरोप है. महिला ने यौन संबंधों की तस्वीरें और वीडियो का हवाला देकर भिक्षुओं को ब्लैकमेल किया. पुलिस का कहना है कि महिला ने भिक्षुओं से करीब 12 मिलियन डॉलर (103 करोड़ रुपये) वसूले.

प्रतिष्ठित भिक्षु लापता हुआ तो केस खुला

दी गार्डियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक ये मामला मध्य बैंकॉक में एक बौद्ध मंदिर से एक प्रतिष्ठित भिक्षु के लापता होने के बाद सामने आया. वरिष्ठ भिक्षु फ्रा थेप वचिरापामोक के लापता होने की खबर पुलिस को दी गई थी. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. इसी दौरान पुलिस अधिकारियों को एक महिला के बारे में पता चला जिसने कई वरिष्ठ भिक्षुओं के साथ यौन संबंध बनाए, और फिर उन्हें इन संबंधों को प्राइवेट रखने के लिए ब्लैकमेल किया.

फोन में हजारों वीडियो मिले

मामले की जांच आगे बढ़ी तो पुलिस ने आरोपी महिला के घर की तलाशी ली. इस दौरान पुलिस को कई मोबाइल फोन बरामद हुए. इनमें कथित तौर पर लापता भिक्षु और कई अन्य वरिष्ठ बौद्ध व्यक्तियों की हजारों आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो थे. पुलिस ने जब महिला के वित्तीय लेन-देन की जांच की तो पता चला कि इनका मंदिरों से संबंध था. थाई पुलिस की सेंट्रेल इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के जारूनकियात पंकेव ने 15 जुलाई को प्रेस को बताया,

"हमने महिला के बैंक अकाउंट्स की जांच की और पाया कि इसमें कई ट्रांजैक्शन मंदिरों से जुड़े थे."

जांच अधिकारी ने एक मैसेजिंग ऐप का हवाला देते हुए कहा,

“उसका मोबाइल जब्त करने के बाद, हमने जांच की और पाया कि इसमें कई भिक्षु शामिल हैं, और कई वीडियो क्लिप और चैट भी हैं.”

फ्रा थेप वचिरापामोक को मंदिर से गायब होने के बाद से देखा नहीं गया है. उनके लापता होने के मामले में कोई आरोप नहीं लगाया गया है. लेकिन पुलिस ने विलावन एम्सावत नाम की महिला को 15 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया. उसके ऊपर जबरन वसूली, मनी लॉन्ड्रिंग और चोरी का सामान लेने के आरोप लगाए गए हैं.

गिफ्ट में मिली मर्सिडीज-बेंज

हालांकि, 16 जुलाई को टेलीकास्ट किए गए थाई मीडिया के एक इंटरव्यू में उसने दो भिक्षुओं और एक धार्मिक प्रोफेसर के साथ संबंधों की बात मानी. विलावन ने ये भी बताया कि उसे बैंक ट्रांसफर और एक निजी बैंक कार्ड के रूप में एक मर्सिडीज-बेंज SLK200 और लाखों भात करेंसी और कई महंगे उपहार मिले थे.

पुलिस ने बताया कि पिछले तीन सालों में विलावन के बैंक खातों में लगभग 11.9 मिलियन डॉलर (103 करोड़ रुपये) ट्रांसफर किए गए हैं. एक इंटरव्यू में महिला ने बताया कि उसने एक अन्य भिक्षु को भी पैसे दिए थे जिसे वो डेट कर रही थी.

भिक्षुओं को हर महीने मिलता है भत्ता

बता दें कि थाईलैंड में बौद्ध भिक्षु बहुत सम्मानित होते हैं. उन्हें बुद्ध का आध्यात्मिक वारिस माना जाता है. उन्हें कई सख्त नियमों का पालन करना होता है. इनमें महिलाओं को छूने या हस्तमैथुन करने की मनाही है. थाईलैंड में भिक्षुओं को हर महीने खाने का भत्ता दिया जाता है. रिपोर्ट के मुताबिक उनकी रैंक के हिसाब से ये 6 हजार रुपये से 90 हजार रुपये के बीच होता है. इसके अलावा मंदिरों और भिक्षुओं को डोनेशन भी मिलता है.

देश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री फुमथम वेचायाचाई ने पिछले हफ्ते अधिकारियों को आदेश दिया कि वो भिक्षुओं और मंदिरों से जुड़े मौजूदा कानूनों को और कड़ा करने पर विचार करें. खासकर मंदिरों के लेनदेन के संबंध में. साथ ही मंदिरों को अपनी आय का खुलासा करना भी देश में अनिवार्य कर दिया गया है.

उधर, थाईलैंड में बौद्ध धर्म के राष्ट्रीय कार्यालय ने कहा है कि भिक्षुओं की जांच की जाएगी, चाहे वो कितने भी वरिष्ठ क्यों न हों. कार्यालय ने एक ड्राफ्ट कानून को पर भी विचार करने का सुझाव दिया है, जिसमें बौद्ध धर्म की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने वालों के लिए आपराधिक दंड का प्रावधान है.

वीडियो: कौन है थाईलैंड की Miss Golf जो बौद्ध भिक्षुओं को ब्लैकमेल करती है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement