The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Mohammad Siraj saved Believe wallpaper before day 5 had belief to be a game changer india vs england

मोहम्मद सिराज ने ओवल टेस्ट जीतने का 'Believe' गूगल से डाउनलोड किया था

Mohammad Siraj ने बताया कि लॉर्ड्स टेस्ट की हार दिल तोड़ने वाली थी.

Advertisement
Mohammad Siraj saved Believe wallpaper before day 5 had belief to be a game changer india vs england
सीरीज में सिराज ने 23 विकेट्स लिए. (फोटो- PTI)
pic
प्रशांत सिंह
4 अगस्त 2025 (Updated: 4 अगस्त 2025, 05:59 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ओवल टेस्ट के आखिरी दिन भारत ने इंग्लैंड को 6 रन से हरा दिया. इसी के साथ सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म हुई. आखिरी दिन एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पांचवां टेस्ट अपने चरम पर था. इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन चाहिए थे और भारत को चार विकेट. दबाव, उत्साह और उम्मीद का माहौल था. इस बीच मोहम्मद सिराज ने जो किया वो उनका जिगरा दिखाता है (Mohammad Siraj saved Believe wallpaper). मैच में आखिरी विकेट लेने वाले सिराज ने बताया कि उन्होंने फोन पर गूगल से 'Believe' शब्द की एक तस्वीर का स्क्रीनशॉट लेकर उसे वॉलपेपर में रखा था. ये कोई साधारण स्क्रीनशॉट नहीं था, बल्कि उनकी उस अटूट विश्वास की कहानी थी जो मैदान पर उनकी बॉलिंग में दिखाई दी.

सिराज ने पूरे मैच में भारत की तेज गेंदबाजी की कमान संभाली. जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में सिराज ने न सिर्फ गेंद से कमाल दिखाया, बल्कि अपनी टीम को प्रेरित भी किया. मैच के चौथे दिन हैरी ब्रूक का कैच ड्रॉप करने वाले सिराज ने ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए बताया,

“जब मुझसे हैरी ब्रूक का कैच ड्रॉप हुआ, मुझे लगा मैच खत्म हो गया. वो गेम चेंजिंग मूमेंट था. वो कैच नहीं छूटा होता, तो मैच में कल ही कुछ ना कुछ हो चुका होता.”

सिराज ने आगे बताया,

“जब मैं आज उठा तो मैंने खुद को बताया कि मैं ही गेम चेंजर बनूंगा. मैंने अपने फोन पर गूगल खोला. और Believe लिखा हुआ एक फोटो डाउनलोड किया. उसे मैंने अपने फोन के वॉलपेपर में लगाया.”

लॉर्ड्स टेस्ट दिल तोड़ने वाला था

लॉर्ड्स टेस्ट में आखिरी पलों में बोल्ड होने पर भी सिराज ने बात की. बोले,

“जडेजा भाई ने लॉर्ड्स में मुझसे कहा था कि बस बॉल डिफेंड करूं, और अपने पिता को याद करूं. लेकिन वो काफी दिल तोड़ने वाला मैच था. खुश हूं कि आज मैंने इंडिया के लिए कर दिखाया है.”

सिराज के रिकॉर्ड्स

सिराज ने इस सीरीज में कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए. इंग्लैंड के खिलाफ किसी भी टेस्ट सीरीज में भारत के लिए वो सबसे ज्यादा विकेट्स लेने वाले बॉलर बन गए हैं. 23 विकेट्स के साथ उन्होंने जसप्रीत बुमराह की बराबरी कर ली है. बुमराह ने 2021-22 की सीरीज में 23 विकेट लिए थे.

इंडियन टीम की ये जीत अंतर के हिसाब से टेस्ट क्रिकेट की सबसे कम अंतर की जीत है. भारत ने ओवल में इंग्लैंड को 6 रनों से हराया. इससे पहले साल 2004 में टीम इंडिया ने वानखेड़े में ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से हराया था. ये पहली बार है जब टीम इंडिया ने विदेश में किसी टेस्ट सीरीज का 5वां मैच जीता है.

शानदार बॉलिंग के लिए मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ दी मैच अवॉर्ड भी मिला. सिराज इसी सीरीज में सबसे ज्यादा ओवर्स कराने वाले बॉलर भी रहे. उन्होंने इस सीरीज में 185.3 ओवर कराए. क्रिस वोक्स ने 181 ओवर बॉलिंग की. यही नहीं सिराज अब इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बॉलर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने 46 विकेट लिए हैं. बुमराह और इशांत शर्मा के नाम भी 51 विकेट हैं.

वीडियो: टीम इंडिया के 'जिगरा' बने सिराज, आंकड़े देखकर आप भी चौंक जाएंगे!

Advertisement