'मसूद अजहर के परिवार के टुकड़े-टुकड़े हो गए', ऑपरेशन सिंदूर पर जैश कमांडर ने ही मुहर लगा दी
मसूद इलियास कश्मीरी ने कहा कि 7 मई को बहावलपुर में जैश के ठिकाने जामिया मस्जिद सुभान अल्लाह पर हुए हमले में अजहर का परिवार ‘टुकड़ों में बिखर गया’ था.

पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पहली बार ये माना है कि भारतीय सेना क ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मसूद अजहर के परिवार के लोग मारे गए थे (Masood Azhars family torn into pieces). बहावलपुर में हुए ऑपरेशन के दौरान मसूद अजहर के परिवार के दस परिजनों की मौत हुई थी. JEM के एक वरिष्ठ कमांडर ने पहली बार सार्वजनिक रूप से इस नुकसान को स्वीकार किया है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक वायरल हुए एक वीडियो में जैश का शीर्ष कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी इस बात को मानता दिख रहा है. वीडियो में वो सुरक्षाकर्मियों के साथ घिरा हुआ है, और आतंकी संगठन को हुए नुकसान की बात कह रहा है. कश्मीरी ने कहा कि 7 मई को बहावलपुर में जैश के ठिकाने जामिया मस्जिद सुभान अल्लाह पर हुए हमले में अजहर का परिवार ‘टुकड़ों में बिखर गया’ था. कश्मीरी ने कहा,
"सब कुछ कुर्बान करने के बाद 7 मई को मौलाना मसूद अजहर के परिवार को बहावलपुर में भारतीय सेना ने टुकड़े-टुकड़े कर दिया."
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हुई थी. इस हमले में 25 भारतीय नागरिकों की मौत हुई थी. इसके जवाब में भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के अंदर टारगेटेड हमले किए. इस दौरान लाहौर से 400 किलोमीटर दूर बहावलपुर पर भी अटैक किया गया. यहां JEM का मुख्यालय जामिया मस्जिद सुब्हान अल्लाह बना था.
सैटेलाइट इमेजरी से पता चला कि हमले में मस्जिद के एक गुंबद को भारी नुकसान पहुंचा. इसके अलावा 8 अन्य आतंकी ठिकानों को भी ध्वस्त कर दिया गया. तब की मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया था कि हमले में मसूद अजहर की बहन, उनके पति, भतीजा, भतीजी और परिवार के कई बच्चे मारे गए. इसके अलावा, अजहर के चार सहयोगी भी इस हमले में ढेर हो गए.
बता दें कि मसूद अजहर संयुक्त राष्ट्र (UN) द्वारा प्रतिबंधित आतंकी है. वो भारत के खिलाफ कई बड़े हमलों का मास्टरमाइंड रहा है. इनमें 2016 का पठानकोट हमला और 2019 का पुलवामा हमला शामिल है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हुए हमले के बाद अजहर मई 2025 में अपने परिजनों के अंतिम संस्कार में देखा गया था.
वीडियो: ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के कितने F-16 गिरे? अमेरिका ने क्या जवाब दिया?