The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Man Awarded Rupees 11 lakh After Google Street View Car Clicked Him Naked

पुलिस अधिकारी घर के बाहर नग्न खड़ा था, गूगल स्ट्रीट व्यू की कार ने तस्वीर खींचकर अपलोड कर दी

कोर्ट ने कहा कि गूगल ने इस शख्स की प्राइवेसी का उल्लंघन किया और उनकी तस्वीर को पब्लिक डोमेन में डालकर गलती की.

Advertisement
Man Awarded Rupees 11 lakh After Google Street View Car Clicked Him Naked
गूगल ने अपने बचाव में दावा किया कि शख्स के घर की दीवार पर्याप्त ऊंची नहीं थी. (फोटो- X)
pic
प्रशांत सिंह
29 जुलाई 2025 (Published: 05:09 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

क्या हो अगर आप अपने घर के बाहर खड़े हों और तभी गूगल स्ट्रीट व्यू की गाड़ी आकर आपकी तस्वीर खींच ले? आपको लगेगा कि आप तो फेमस हो सकते हैं. लेकिन अगर आप बिना कपड़ों के हों, और फिर ऐसा ही हो तो ये आपके लिए असहज करने वाली स्थिति होगी. अर्जेंटीना के एक शख्स के साथ ऐसा ही हुआ, और मामला कोर्ट तक पहुंच गया! फिर क्या, इन भाई साहब को अब गूगल को 11 लाख रुपये देने पड़े हैं (Google Street View Car Clicked Man Naked).

बात है अर्जेंटीना के एक छोटे से कस्बे की. साल 2017 में यहां एक पुलिस ऑफिसर अपने घर के बाहर खड़ा था. शायद नहाकर बाहर निकले थे या कुछ और वजह थी, लेकिन वो बिना कपड़ों के थे. तभी गूगल स्ट्रीट व्यू की गाड़ी, जो सड़कों की तस्वीरें खींचती फिरती है, वहां से गुजरी और उनकी तस्वीर कैमरे में कैद हो गई. गूगल ने इस तस्वीर को अपने स्ट्रीट व्यू फीचर पर डाल दिया. जहां दुनिया भर के लोग सड़कों का 360 डिग्री व्यू देख सकते हैं. अब ज़रा सोचिए, किसी की ऐसी तस्वीर ऑनलाइन चली जाए, वो भी गूगल जैसे प्लेटफॉर्म पर! बेचारे की प्राइवेसी की तो वाट लग गई.

CBS न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक इस शख्स ने गूगल के खिलाफ साल 2019 में केस ठोक दिया. उनका कहना था कि उनकी निजता का हनन हुआ है. लेकिन निचली अदालत ने शुरुआत में उन्हें इस स्थिति में बाहर रहने का दोषी ठहराते हुए मामला खारिज कर दिया था. हालांकि, एक अपील पैनल ने इस महीने उस फैसले को पलट दिया. गूगल ने अपने बचाव में दावा किया कि शख्स के घर की दीवार पर्याप्त ऊंची नहीं थी. कोर्ट ने कहा,

"इसमें किसी व्यक्ति की तस्वीर शामिल है. जो किसी सार्वजनिक स्थान पर नहीं, बल्कि अपने घर के भीतर थे. और घर की दीवार औसत आकार के व्यक्ति से ऊंची थी.”

अदालत ने आगे कहा कि निजता का उल्लंघन स्पष्ट रूप से किया गया है. मुआवजे की राशि के बारे में बोलते हुए कोर्ट ने कहा,

"कोई भी व्यक्ति दुनिया के सामने वैसा ही नहीं दिखना चाहता जैसा वो पैदा हुआ था."

गूगल को शख्स को 10.8 लाख रुपये (लगभग 12,500 डॉलर) का मुआवजा देना पड़ा. कोर्ट ने कहा कि गूगल ने इस शख्स की प्राइवेसी का उल्लंघन किया और उनकी तस्वीर को पब्लिक डोमेन में डालकर गलती की.

अदालत ने चेहरों और लाइसेंस प्लेटों को खुद से धुंधला करने की गूगल की नीति के बारे में भी बात की. कहा कि ये इस बात का सबूत है कि गूगल तीसरे पक्ष को नुकसान से बचाने के अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक थी. हालांकि, इस मामले में शख्स का ‘पूरा नग्न शरीर’ दिखाई दे रहा था. जजों ने कहा कि तस्वीर को फ्लैग किया जाना चाहिए था.

गूगल की वेबसाइट पर स्ट्रीट व्यू से जुड़े नियम कहते हैं,

"हमने अत्याधुनिक चेहरा और लाइसेंस प्लेट धुंधला करने वाली टेक्नोलॉजी डेवलप की है. स्ट्रीट व्यू में गूगल द्वारा दी गईं तस्वीरों में पहचाने जाने योग्य चेहरों और लाइसेंस प्लेटों को धुंधला कर दिया जाता है."

कंपनी ने आगे कहा कि यदि आप चाहते हैं कि पूरे घर, कार या शरीर को धुंधला किया जाए तो समस्या को रिपोर्ट करें. साथ ही रिपोर्ट प्रॉब्लम टूल का उपयोग करें.

वीडियो: साल 2024 में गूगल पर किन फिल्मों को सर्च किया गया? भारत की सबसे टॉप मूवी कौन सी है?

Advertisement