The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Maharshi Vishwamitra park will developed in buxar ram laxman visited here

जानकी धाम के बाद अब बक्सर में बनेगा विश्वामित्र पार्क, 24 करोड़ रुपए खर्च होंगे

बिहार सरकार Buxar में महर्षि Vishwamitra Park का निर्माण कराएगी. इस पार्क को Gayatri Mantra की थीम पर विकसित किया जाएगा. बक्सर को महर्षि विश्वामित्र की तपोस्थली माना जाता है. कहा जाता है कि उन्होंने यहां सिद्धाश्रम स्थापित किया था.

Advertisement
buxar vishwamitra park ram laxman samrat chaudhary
बक्सर में महर्षि विश्वामित्र पार्क बनेगा. (एक्स)
pic
आनंद कुमार
18 अगस्त 2025 (Published: 09:57 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पुनौरा धाम में जानकी मंदिर का शिलान्यास के बाद अब बिहार सरकार भगवान राम के गुरु विश्वामित्र की तपोभूमि के उद्धार में जुट गई है. बक्सर में महर्षि विश्वामित्र पार्क बनाया जाएगा. नीतीश कुमार सरकार ने इस पार्क के निर्माण के लिए 24 करोड़ 42 लाख रुपये आवंटित किया है. इसमें से 8 करोड़ 42 लाख रुपए की राशि पहले फेज में खर्च की जाएगी.

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि इस पार्क के निर्माण का उद्देश्य ईको-पर्यटन को बढ़ावा देना, पर्यावरणीय संरक्षण सुनिश्चित करना और स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है.

गायत्री मंत्र की थीम पर विकसित होगा पार्क

सम्राट चौधरी ने बताया कि महर्षि विश्वामित्र पार्क को गायत्री मंत्र की थीम पर विकसित किया जाएगा. इसके तहत ध्यान केंद्र, वैदिक शैली के पथ, शांति के प्रतीक ग्रीन इंफ्रास्ट्रक्चर और धार्मिक श्लोकों से सजे प्राकृतिक स्थल बनाए जाएंगे. उन्होंने आगे बताया,

 पार्क में हरियाली और जैव विविधता को विशेष रूप से बढ़ावा दिया जाएगा. वृक्षारोपन, औषधीय पौधों की नर्सरी और स्थानीय और प्रवासी पक्षियों के लिए संरक्षित क्षेत्रों की व्यवस्था की जाएगी. परियोजना स्थल के तौर पर मृत सोन नहर की जमीन का उपयोग किया जाएगा.

बक्सर महर्षि विश्वामित्र की तपोभूमि है

बक्सर को महर्षि विश्वामित्र की तपोस्थली माना जाता है. कहा जाता है कि उन्होंने यहां सिद्धाश्रम स्थापित किया था. और 88 हजार ऋषियों-मुनियों के साथ यहां तपस्या की थी. महर्षि के आश्रम आए थे राम और लक्ष्मण त्रेता युग में बक्सर के घनघोर जंगलों के बीच राक्षसी, ताड़का, मारीच और सुबाहु जैसे राक्षसों का साम्राज्य था. 

महर्षि विश्वामित्र जब भी यज्ञ और तपस्या करना शुरू करते थे तब राक्षसी ताड़का अपनी सेना के साथ आकर यज्ञ को विध्वंस कर देती थी. जिससे नाराज होकर महर्षि राक्षसों का संहार करने के लिए अयोध्या के राजा दशरथ से राम और लक्ष्मण को मांग कर लाएं. राम और लक्ष्मण ने ताड़का का वध करके तपोस्थली को राक्षसों के आतंक से मुक्त किया. पौराणिक ग्रंथों के मुताबिक, महर्षि विश्वामित्र के आश्रम में भगवान राम और लक्ष्मण ने शस्त्रनीति, धर्मनीति, कर्मनीति और राजनीति शास्त्र का विशेष ज्ञान प्राप्त किया.

ये भी पढ़ें - बिहार में राहुल गांधी की 'वोट अधिकार यात्रा' शुरू, बोले- 'SIR चुनाव चोरी की नई साजिश है'

पुनौरा धाम में जानकी मंदिर के शिलान्यास के बाद अब बक्सर में विश्वामित्र पार्क की घोषणा को राज्य में होने वाले चुनावों से भी जोड़कर देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि राज्य सरकार धार्मिक स्थलों के निर्माण और धार्मिक पर्यटन के जरिए हिंदु वोटरों को गोलबंद करने की कोशिश में जुटी है. 

वीडियो: रेल मंत्री से लेकर DRM से करा रहा था बात, Bihar के बक्सर में फिर जो हुआ...

Advertisement