The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Madhya Pradesh police SHO drags people from govt employee retirement party viral video

पार्टी में DJ बजने से तमतमाए SHO ने लोगों को बाल खींच कर गाड़ी में बिठाया, सैलरी इंक्रीमेंट रुक गया

वायरल वीडियो में SHO गुस्से में पूछ रहे हैं, “ये डीजे कौन बजवा रहा था, डीजे किसका है? एक घंटे से बजवा रखा है यहीं पर.” हंगामे के बीच गणपति पटेस हाथ जोड़कर अधिकारी से बात करते दिख रहे हैं. वहीं, पुष्पेंद्र मिश्रा किसी से फोन पर बात करते हुए कहते हैं, “मेरे बंगले के सामने आओ जल्दी से.”

Advertisement
Madhya Pradesh farewell party DJ SHO drags guests into police jeep
डीजे के शोर से परेशान पुलिस अधिकारी लोगों पर चिल्लाते हुए. (फोटो-इंडिया टुडे)
pic
रितिका
4 फ़रवरी 2025 (Updated: 4 फ़रवरी 2025, 11:04 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्य प्रदेश पुलिस के एक SHO का एक वीडियो वायरल है. इसमें उनको पार्टी मना रहे लोगों से अभद्रता करते देखा जा सकता है. बताया गया है कि एक सरकारी कर्मचारी के रिटायर्ड होने पर उसका परिवार और करीबी लोग जश्न मना रहे थे. नाच-गाने के लिए डीजे का इंतजाम किया गया था. लेकिन SHO को ये अखर गया. आरोप है कि इससे वो ऐसा तमतमाए कि पार्टी में आए लोगों पर चिल्लाने लगे और कुछ को बालों से घसीट कर पुलिस की गाड़ी में ले गए.

‘पुलिस ने बाल पकड़े, गाली दी’

मामला सीधी जिले का बताया जा रहा है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, गुस्से में सभी पर चिल्लाते SHO का नाम है पुष्पेंद्र मिश्रा. वे चुरहट के स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) हैं. 31 जनवरी को इलाके के एक बुजुर्ग गणपति पटेल रिटायर हुए थे. वो पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में काम करते थे. उनके रिटायरमेंट की खुशी में परिवार और उनके विभाग के कुछ साथी जश्न मना रहे थे. डीजे वाले को भी बुलाया गया था. जश्न मनाते लोगों का काफिला एक सरकारी कॉलोनी के पास से गुजरा.

रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा बताया गया है कि SHO साहब नाइट ड्यूटी करके लौटे थे. सुबह-सुबह तेज गानों की आवाज सुनकर वो भड़क गए और गाना बंद कराने पहुंच गए. इसी दौरान तिलमिलाते पुलिसकर्मी का किसी ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया.

वायरल वीडियो में SHO गुस्से में पूछ रहे हैं, “ये डीजे कौन बजवा रहा था, डीजे किसका है? एक घंटे से बजवा रखा है यहीं पर.” हंगामे के बीच गणपति पटेस हाथ जोड़कर अधिकारी से बात करते दिख रहे हैं. वहीं, पुष्पेंद्र मिश्रा किसी से फोन पर बात करते हुए कहते हैं, “मेरे बंगले के सामने आओ जल्दी से.”

वीडियो में आगे दिखता है कि SHO सफेद शर्ट पहने एक शख्स के बाल पकड़कर उसे जीप में धकेलते हैं. फिर जिसका डीजे था उसे भी बाल पकड़कर गाड़ी में बैठाते हैं. उन्हें गाली देते भी सुना जा सकता है.

वायरल वीडियो पर पुलिस अधिकारी का बयान

वीडियो के वायरल होने के बाद पुष्पेंद्र मिश्रा का बयान सामने आया. इंडिया टुडे से जुड़े हरिओम सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, SHO ने कहा कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वो पूरी घटना नहीं है. सिर्फ छोटा सा हिस्सा दिखाया जा रहा है. उन्होंने कहा, “किसी का समारोह था, जो कार्यालय में चल रहा था. लेकिन डीजे पुलिस कॉलोनी में बजाया जा रहा था. हमारे एक कॉन्स्टेबल नाइट ड्यूटी पर थे. और तेज गाने बज रहे थे. उन्होंने लोगों से गाने बजाने के लिए मना किया तो, वे लगभग 50 मीटर दूर जाकर गाना बजाने लगे. जिसके बाद थाने में सूचना दी. जहां से दो पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. पार्टी में कुछ लोगों बहुत जोश में थे. शायद उन्होंने मादक पदार्थ का इस्तेमाल किया था. वे लोग पुलिस से विवाद करने लगे. जिसके बाद मुझे घटना की सूचना मिली.”

गुस्से आने वाली बात पर पुष्पेंद्र मिश्रा ने कहा, “हमारे लोगों ने उन्हें शुरुआत में आराम से ही समझाया था. लेकिन वो विवाद करने लगे. ऐसे में कोई भी गुस्से में आ ही जाएगा.”

हालांकि SHO की ये सफाई उन पर होने वाली कार्रवाई को नहीं रोक पाई. रिपोर्ट के मुताबिक, रीवा के उप पुलिस महानिरीक्षक ने दंड के रूप में पुलिस अधिकारी का एक साल के लिए सैलरी इंक्रीमेंट रोक दिया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.

वीडियो: मध्य प्रदेश में रोती शिक्षिकाओं ने खुद के बाल काटे

Advertisement