The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Lashkar Terrorists Intel About Chennai Colombo Flight Searched in Sri Lanka

"फ्लाइट में लश्कर के 5 आतंकी..." चेन्नई एयरपोर्ट को ईमेल आया, विमान की जांच हुई तो क्या पता चला?

Chennai Airport को जब ईमेल मिला, तब तक फ्लाइट उड़ान भर चुकी थी.

Advertisement
Chennai Airport Threat Mail
कोलंबो में विमान की जांच की गई. (सांकेतिक तस्वीर: इंडिया टुडे)
pic
प्रमोद माधव
font-size
Small
Medium
Large
3 मई 2025 (Published: 06:46 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

चेन्नई एयरपोर्ट (Chennai Airport) अथॉरिटी को धमकी भरा एक ईमेल मिला. इसमें दावा किया गया था कि श्रीलंकन एयरलाइंस की एक फ्लाइट में लश्कर के पांच आतंकी सवार हैं. इस मेल के संज्ञान में आने से पहले ही विमान उड़ान भर चुकी थी. लिहाजा इस बात की जानकारी कोलंबो एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को दी गई.

चेन्नई एयरपोर्ट की सिक्योरिटी से जुड़े सूत्रों ने इंडिया टुडे ग्रुप को बताया कि 3 मई की सुबह 11:05 बजे एक ईमेल आया था. इसे मुख्य सुरक्षा अधिकारी को भेजा गया था. इसमें लिखा था,

UL 122 (9.55 am) पर सवार पांच दक्षिण भारतीय पुरुष लश्कर के सदस्य हैं. उनकी प्रोफाइल साफ-सुथरी है, अच्छी तरह से प्रशिक्षित हैं और कोई भी संदिग्ध नहीं है.

जांच में क्या मिला?

कोलंबो के भंडारनायके अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रियों की जांच की गई. इसके बाद उन्हें विमान से उतरने दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि का पता नहीं चला. जांच से पुष्टि हुई कि ये एक झूठी अफवाह थी. 

श्रीलंकन एयरलाइंस ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है,

4R-ALS द्वारा संचालित उड़ान यूएल 122 आज (3 मई) को 11:59 बजे चेन्नई से कोलंबो पहुंची. आगमन पर इसकी जांच की गई. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि चेन्नई एरिया कंट्रोल सेंट्रल से एक अलर्ट आया था. इसमें बताया गया था कि विमान में भारत में वांटेड एक संदिग्ध हो सकता है. इस मामले को लेकर स्थानीय अधिकारियों से बातचीत की गई.

उन्होंने आगे कहा,

जांच के बाद विमान को आगे के संचालन के लिए मंजूरी दे दी गई. सिक्योरिटी जांच के कारण सिंगापुर के लिए अगली उड़ान में देरी हुई है. हमारे यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा और सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. और हम ये सुनिश्चित करने का प्रयास करते हैं कि सुरक्षा के सभी मानकों को बनाकर रखा जाए.

ये भी पढ़ें: 'ISI ने रोका, पर जनरल मुनीर ने दे दिया पहलगाम हमले का आदेश... ' पाक आर्मी के पूर्व अफसर का दावा

22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के बाद, इस तरह के ईमेल ने सुरक्षा चिंताओं को बढ़ा दिया है. पहलगाम हमले में 26 आम नागरिकों की हत्या कर दी गई थी. इनमें से अधिकतर लोग पर्यटक थे. इसके बाद भारत और पाकिस्तान ने एक-दूसरे के लिए अपने-अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया है.

वीडियो: पहलगाम आतंकी हमले को अंजाम देने वाली पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की पूरी कहानी क्या है?

Advertisement