मां बार-बार भिंडी बना देती थी, बेटा घर छोड़कर भाग गया, पुलिस 1200 किमी दूर से ढूंढ कर लाई
Nagpur कोतवाली थाने के एक Police Officer ने बताया कि लड़के ने अभी हाल ही में 12वीं की परीक्षा पास की थी. और कॉलेज में एडमिशन की तैयारी कर रहा है. उसे भिंडी पसंद नहीं थी. और इसको लेकर अक्सर वो अपनी मां से झगड़ा करता था.

भूख इंसान की आदिम जरूरतों में से एक है. लेकिन स्वाद विशुद्ध लग्जरी. एक मशहूर विज्ञापन की टैगलाइन भी है- ‘स्वाद बड़ी चीज है’. इस लाइन को सही साबित किया है, एक 17 साल के लड़के ने. उसे भिंडी की सब्जी बिलकुल नहीं पसंद थी. अक्सर इस बात को लेकर मां से उसका झगड़ा हो जाता. बीते 10 जुलाई को भी ऐसा ही हुआ. लेकिन इस बार मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि लड़का घर छोड़कर 1200 किलोमीटर दूर भाग गया.
ये घटना नागपुर शहर की है. यहां 17 साल के एक लड़के की भिंडी की सब्जी बनाने को लेकर मां से झगड़ा हुआ. झगड़े की रात को करीब 11 बजे बिना किसी को कुछ बताए लड़का घर से निकला. और ट्रेन में बैठकर दिल्ली पहुंच गया. घरवालों ने उसे नागपुर शहर में और अपने रिश्तेदारों के यहां ढूंढा. लेकिन जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो परिवारवालों ने कोतवाली थाने में लड़के के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई.
द प्रिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, नागपुर के कोतवाली थाने ने लड़के की खोजबीन के लिए मानव तस्करी विरोधी इकाई (AHTU) की मदद ली. AHTU के सहयोग से पुलिस टीम ने लड़के को दिल्ली से बरामद कर लिया. और फिर वापस नागपुर लाकर परिवार को सौंप दिया.
नागपुर कोतवाली थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया,
लड़के ने अभी हाल ही में 12वीं की परीक्षा पास की थी. और कॉलेज में एडमिशन की तैयारी कर रहा है. उसे भिंडी पसंद नहीं थी. और इसको लेकर अक्सर वो अपनी मां से झगड़ा करता था. 10 जुलाई की रात अपनी मां से ऐसी ही एक बहस के बाद वह गुस्से में घर से निकल गया.
ये भी पढ़ें - 108 साल की उम्र में बेचते हैं सब्जी, एक आवाज में पूरा मोहल्ला हिल जाता है, वीडियो वायरल
उन्होंने बताया कि लड़के को खोजने के लिए इंस्पेक्टर ललिता तोडसे की अगुवाई में एक टीम गठित की गई. इस टीम ने दिल्ली में लड़के के दोस्तों से संपर्क किया. उनसे पूछताछ में पता चला कि लड़का अपने एक दोस्त के पास रुका हुआ है.
इसके बाद पुलिस की टीम दिल्ली पहुंची. और लड़के को सुरक्षित बरामद कर लिया. उन्होंने आगे बताया कि पुलिस ने दिल्ली पहुंच कर लड़के को काफी समझाया बुझाया, जिसके बाद वो वापस अपने परिवार के पास नागपुर लौटने के लिए तैयार हो गया.
वीडियो: UP चुनाव: गुड़ बनाने में भिंडी के पेड़ का क्या काम, जानकारी हैरान करने वाली है?