The Lallantop
Advertisement

108 साल की उम्र में बेचते हैं सब्जी, एक आवाज में पूरा मोहल्ला हिल जाता है, वीडियो वायरल

वीडियो को मणि नाम के यूजर ने गुरुवार, 23 जनवरी के दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउट पर शेयर किया था. इसमें बाबा आराम से अपनी रेहड़ी के पास बैठे हैं. वीडियो बनाने वाला उनसे उनकी उम्र के बारे में पूछता है. वो जवाब देते हैं- “हुणे 108वां साल लग गया.”

Advertisement
108-Year-Old Vegetable
सोशल मीडिया पर वायरल 108 साल के सब्जी विक्रेता. (सोर्स : सोशल मीडिया)
pic
सौरभ शर्मा
27 जनवरी 2025 (Updated: 27 जनवरी 2025, 08:05 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पंजाब के मोगा से सब्जी बेचने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति का वीडियो वायरल हो रहा है. दावा है वीडियो में दिख रहे बुजुर्ग 108 साल के हैं (108-Year-Old Vegetable). उन्होंने ये दावा किया है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने शेयर किया था. इसमें बुजुर्ग व्यक्ति अपने सब्जी के ठेले के पास बैठे दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग इस उम्र में काम करने और उनकी बुलंद आवाज की तारीफ कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग उनकी आर्थिक सहायता के लिए सामने आ रहे हैं.

इस वीडियो को मणि नाम के यूजर ने गुरुवार, 23 जनवरी के दिन अपने  इंस्टाग्राम अकाउट पर शेयर किया था. इसमें बाबा आराम से अपनी रेहड़ी के पास बैठे हैं. वीडियो बनाने वाला उनसे उनकी उम्र के बारे में पूछता है. वो जवाब देते हैं- “हुणे 108वां साल लग गया.” आगे बताते हैं कि वो सब्जी की रेहड़ी लगाते हैं. फिर बुलंद आवाज में बोलते हैं- आलू-प्याज!

पोस्ट के कैप्शन में मणि ने लिखा,

“आज मोगा में एक अविश्वसनीय व्यक्ति से मिला, जो 108 वर्ष की उम्र में भी प्याज और आलू बेच रहे हैं और उनके चेहरे पर मुस्कराहट है. उनकी जिंदगी संघर्ष, मेहनत और जमीन से जुड़े रहने की शक्ति का प्रमाण है. यह देखकर वास्तव में प्रेरणा मिली.”

अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यूजर्स, इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. खबर लिखे जाने तक वीडियो पर करीब 7 हजार कॉमेंट हो चुके थे.

इसे भी पढ़ें- MP: बीच सड़क मांगी भीख, शख्स ने थाने जाकर FIR करवा दी, भिखारी अब थाने में है

एक यूजर ने अपने बचपन को याद करते हुए लिखा,

“मुझे नहीं पता कि बाबा को देखे कितने साल हो गए. जब बाबा सब्जी बेचते थे तब मैं छोटा था.”

मसे
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया

वहीं एक अन्य यूजर ने दावा किया कि वो उन्हें 25 साल से अधिक समय से जानती है. उसने लिखा,

"मैं 25 साल से अधिक समय से इन बाबा जी को जानती हूं! उम्मीद है वो अच्छा कर रहे होंगे."

CMs
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया

कुछ यूजर्स मदद के लिए सामने आए. एक यूजर ने लिखा,

"वैसे मैं उनकी मदद कर सकता हूं, कृपया मुझे बताएं. मुझे उनकी मदद करके खुशी होगी."

cms
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया

ज्यादातर लोगों ने बुजुर्ग व्यक्ति के प्रति अपना सम्मान जताया है. और कई ने उनकी आर्थिक स्थिति की ओर ध्यान दिलाया. आप 108 साल की उम्र में भी काम करने को कैसे देखते हैं, हमें कॉमेंट करके बताएं.

वीडियो: इंदौर में भीख देने पर हुई FIR, ये बात सामने आई

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement