स्टंट शूट करने के दौरान स्टंट मैन मोहन राज उर्फ़ राजू की मौत हो गई. इस घटना सेजुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. घटना 13 जुलाई की है. तमिलनाडु के नागपट्टनम मेंशूटिंग चल रही थी. फिल्म निर्देशक रंजीत विटुकम नाम की एक फिल्म बना रहे थे. उनकीफिल्म की शूटिंग अलग-अलग लोकेशनेशंस पर चल रही थी. स्टंट एक्टर मोहन राज उर्फ़ राजूभी इसी फिल्म का हिस्सा थे. क्या है पूरा मामला? देखिए वीडियो.