क्लर्क की नौकरी थी, सैलरी 15 हजार, छापा पड़ा तो 30 करोड़ की प्रॉपर्टी मिली, 24 मकान, 40 एकड़ जमीन
24 मकान के अलावा 4 प्लॉट भी हैं. छापेमारी के दौरान आरोपी के घर पर 350 ग्राम सोना, 1.5 किलोग्राम चांदी और चार गाड़िया भी मिली हैं.

कर्नाटक में एक पूर्व क्लर्क के घर पर छापे में अकूत संपत्ति का खुलासा हुआ है. छापा मारने वाले लोकायुक्त के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें पूर्व क्लर्क के यहां 30 करोड़ रुपये की संपत्ति मिली है. लेकिन हैरानी तो ये जानकर होगी कि उसके पास 24 रिहायशी मकान, चार प्लॉट और 40 एकड़ कृषि भूमि के कागजात भी मिले हैं. जबकि नौकरी के दौरान उसकी महीने की सैलरी 15,000 रुपये थी.
धोखाधड़ी के आरोपी की पहचान कलकप्पा निदागुंडी के रूप में हुई है. वो कोप्पल शहर के कर्नाटक रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट लिमिटेड (KRIDL) में क्लर्क के रूप में काम करता था. इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान उसके आवास पर 350 ग्राम सोना, 1.5 किलोग्राम चांदी और चार वाहन भी बरामद किए गए. इनमें दो कारें और दो दोपहिया वाहन शामिल थे. ये सभी चीजें कलकप्पा निंदागुंडी, उसकी पत्नी और उसके भाई के नाम पर थीं.
आरोप है कि कलकप्पा निदागुंडी और KRIDL के पूर्व इंजीनियर जेडएम चिंचोलकर ने 96 अधूरे प्रोजेक्ट्स के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए. और इसके जरिए 72 करोड़ रुपये से ज्यादा की पैसों की हेराफेरी की.
ये भी पढ़ें- अनिल अंबानी के ठिकानों पर ED का छापा, 50 कंपनियों में जांच जारी
बता दें, लोकायुक्त को इसे लेकर एक शिकायत दी गई थी. इस शिकायत के बाद कोर्ट ने जांच के आदेश दिए थे. ऐसे में लोकायुक्त के अधिकारी उन सरकारी अधिकारियों पर छापे मार रहे हैं, जिन पर आय के ज्यादा संपत्ति अर्जित करने का आरोप है.
NDTV की खबर के मुताबिक, 23 जुलाई को अधिकारियों ने इस मामले में एक IAS समेत आठ अधिकारियों से जुड़े परिसरों की तलाशी ली. और 37.42 करोड़ रुपये की संपत्ति बरामद की. ये छापे बेंगलुरु शहरी, मैसूरु, तुमकुरु, कलबुर्गी, कोप्पल और कोडागु जिलों में तैनात अधिकारियों से जुड़े 41 जगहों पर मारे गए.
कोप्पल के विधायक के राघवेन्द्र हितनाल ने कहा कि सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से ले रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ये सुनिश्चित करेगी कि डिटेल जांच की जाए, ताकि उचित कार्रवाई की जा सके.
वीडियो: इतनी बड़ी धोखाधड़ी की, जज ने शख्स को 170 साल की सजा दे दी!