The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Karnataka Congress Minister HC Mahadevappa claim Tipu Sultan laid foundation of KRS Dam BJP opposed

कर्नाटक के मंत्री ने KRS बांध और टीपू सुल्तान का कनेक्शन बताया, सीटी रवि बोले- 'कांग्रेस नेताओं को पागल कुत्ते ने काटा'

BJP ने Congress पर आरोप लगाया कि वो Karnataka की धरोहर को मिटाने और वाडियार परिवार का अपमान करने की कोशिश कर रही है. बीजेपी विधायक आर अशोक ने Tipu Sultan को एक 'धार्मिक कट्टरपंथी' बताया.

Advertisement
Tipu Sultan, Tipu Sultan KRS Dam, KRS Dam, HC Mahadevappa
मैसूर के शासक टीपू सुल्तान ने अंग्रेजों के खिलाफ 4 युद्ध लड़े थे. (Photo: Wiki commons/British Library)
pic
नागार्जुन
font-size
Small
Medium
Large
4 अगस्त 2025 (Published: 09:30 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कर्नाटक के समाज कल्याण मंत्री और मांड्या जिले के कांग्रेस प्रभारी एचसी महादेवप्पा के एक बयान पर सियासी बवाल खड़ा हो गया है. महादेवप्पा ने दावा किया कि मैसूर सल्तनत के शासक टीपू सुल्तान ने श्रीरंगपटना में कृष्ण राजा सागर (KRS Dam) बांध की नींव रखी थी. यह बांध मांड्या जिले के श्रीरंगपटना तालुक में कन्नामबाड़ी गांव के पास कावेरी नदी पर बनाया गया है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इतिहासकार इस दावे से इत्तिफाक नहीं रखते हैं. उनका मानना है कि KRS बांध की नींव नलवाड़ी कृष्णराज वाडियार ने रखी थी, जिनका ताल्लुक मैसूर के शाही परिवार से था.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी कांग्रेस सरकार में मंत्री एचसी महादेवप्पा के बयान का कड़ा विरोध किया है. बीजेपी नेता और MLC सीटी रवि ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए एक्स पर लिखा,

"आजकल कांग्रेस नेता कह रहे हैं कि 'टीपू ने KRS बांध की नींव रखी थी...' अगर कुछ दिन ऐसा ही रहा, तो हैरत नहीं होनी चाहिए कि अगर ये कहें, 'टीपू के पिता हैदर अली ने राज्यगान (State Anthem) लिखा था.' लगता है दिल्ली से लेकर गांवों तक के कांग्रेस नेताओं को पागल कुत्ते ने काट लिया है."

वहीं, बीजेपी नेता आर अशोक ने महादेवप्पा के बयान को ‘इतिहास के साथ छेड़छाड़' और 'तुष्टिकरण की राजनीति’ करार दिया. उन्होंने कहा कि टीपू सुल्तान की मृत्यु 1799 में हो चुकी थी, जबकि इस बांध का निर्माण 1911 में नलवाड़ी कृष्णराज वाडियार के तहत शुरू हुआ था. उन्होंने आगे कहा कि वाडियार ने शाही परिवार की संपत्ति बेचकर इस बांध को बनवाया था.

आर अशोक ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वे कर्नाटक की धरोहर को मिटाने और वाडियार परिवार का अपमान करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि टीपू एक 'धार्मिक कट्टरपंथी' थे, हम यह असलियत बताकर कांग्रेस के वोट बैंक की राजनीति को उजागर करेंगे.

वाडियार परिवार के वंशज और मैसूर-कोडागु के सांसद यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडियार ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एचसी महादेवप्पा के बयान को 'बेवकूफाना' और 'बेतुका' बताया. उनका कहा कि सभी जानते हैं कि KRS बांध किसने बनवाया था और इस बारे में टीचर्स और एक्सपर्ट्स जानकारी देते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी बात उन्होंने कभी नहीं सुनी.

हालांकि, यदुवीर ने यह माना कि टीपू सुल्तान ने रेशम उद्योग को बढ़ावा दिया था. लेकिन उनका यह भी कहना है,

"एक अच्छे काम से उनकी 100 गलतियों को नहीं छिपाया जा सकता, जैसे मांड्या के अयंगर समुदाय का नरसंहार, जिसमें गर्भवती महिलाओं को भी नहीं छोड़ा गया था."

यदुवीर ने जोर दिया कि राजनीति में इतिहास का इस्तेमाल वोट बैंक के लिए नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इतिहास सबूतों पर आधारित होना चाहिए और राजनेताओं का इतिहास पर ना बोलना ही अच्छा है.

वीडियो: प्रज्वल रेवन्ना को उम्रकैद, कोर्ट की सुनवाई में क्या-क्या हुआ?

Advertisement