सावन के पहले दिन ही कांवड़ियों का उत्पात, यूपी से उत्तराखंड तक कार-बाइकें तोड़ीं, लोगों को पीटा
Kanwar Yatra Violence: श्रावण मास की शुरुआत के साथ ही कांवड़ यात्रा का शुभारंभ हो गया है. पहले ही दिन देश के विभिन्न हिस्सों से कांवड़ियों के उत्पात की खबरें सामने आई हैं. पुलिस ने समय पर दखल देते हुए कई आरोपियों को हिरासत में लिया है. शांति बनाए रखने की अपील की है. फोटो-वीडियो सामने आए हैं.

सावन का महीना शुक्रवार 11 जुलाई से शुरू हो गया है. इसी के साथ कांवड़ यात्रा भी शुरू हो चुकी है. यात्रा के दौरान कावड़ियों की सुविधा के लिए प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं. बावजूद इसके पहले दिन ही कई इलाकों से कुछ कांवड़ियों के उत्पात मचाने की खबरें सामने आई हैं. उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक कुछ कांवड़ियों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की और सड़कों पर जमकर उत्पात मचाया.
हरिद्वार में गाड़ी तोड़ डालीआजतक से जुड़े संदीप सैनी और चांदनी कुरैशी के मुताबिक, हरिद्वार के बहादराबाद थाना इलाके में कांवड़ से कार टकरा जाने पर भयंकर बवाल हो गया. कावड़ियों ने लाठी डंडों से हमला करके कार को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. कार में सवार लोगों के साथ भी मारपीट की.

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के सोनीपत के श्रद्धालु गंगा जल लेकर कार से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी कार कांवड़िया की कांवड़ से टकरा गई. इससे कांवड़िये गुस्सा हो गए. उन्होंने जबरन कार सवारों पर हमला बोल दिया. कार सवारों को भी बाहर निकालकर पीटा. हंगामे की वजह से सड़क पर भारी जाम लग गया.
हंगामे की सूचना पर शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार मौके पर पहुंचे और कार सवारों को बचाया. अतिरिक्त पुलिस फोर्स को भी मौके पर बुलाया गया. इसके बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया. दोनों पक्षों को चौकी ले जाया गया. चौकी इंचार्ज खेमेंद्र गंगवार का कहना है कि केस दर्ज किया जा रहा है. तीन कांवड़ियों को हिरासत में लिया गया है. तीनों सहारनपुर के गंगोह के रहने वाले हैं.
रुड़की में भी कांवड़ियों का उत्पातउत्तराखंड के रुड़की से भी कांवड़ियों के बवाल मचाने की खबर आई. यहां हरिद्वार-रुड़की स्टेट हाइवे पर बेलडा गांव के पास कांवड़ियों ने एक कार ड्राइवर पर टक्कर मारकर कांवड़ को खंडित करने का आरोप लगाया. इसके बाद बीच सड़क पर उन्होंने हंगामा किया.

कांवड़ियों के कार चालक से जमकर मारपीट की. कार को भी नुकसान पहुंचाया गया. लोगों ने ड्राइवर को बचाया. साथ ही सूचना पुलिस को दी गई. इससे पहले कि पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक कांवड़िया कार को काफी नुकसान पहुंचा चुके थे.
मुजफ्फरनगर में बाइक वाले को पीटाउत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भी कांवड़ यात्रा के पहले दिन कांवड़ियों का तांडव देखने को मिला. गुरुवार 10 जुलाई को हरिद्वार से गंगाजल भरकर दिल्ली जा रहे कांवड़ियों की एक टोली नगर के शिव चौक पर पहुंची थी. इसी दौरान बाइक की साइड एक कांवड़िए को लग गई. इसके बाद वहां हंगामा खड़ा हो गया.

कांवड़ियों की टोली ने जल खंडित करने का आरोप लगाते हुए बाइक सवार की डंडों से पिटाई कर दी. उसकी बाइक में जमकर तोड़फोड़ की. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक चालक को बचाया. साथ ही कांवड़ियों को भी शांत कराया.
वीडियो: मुजफ्फरनगर में कांवड़ से टच हुई बाइक, कांवड़ियों ने डंडो से पीटा फिर तोड़ी बाइक