The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Kalyan Banerjee resignation from chief whip amid attack from mahua moitra

'महुआ बनाम कल्याण', तृणमूल के अंदर की लड़ाई जो इस्तीफे के बाद भी नहीं रुकी

Kalyan Banerjee ने Mahua Moitra से चल रहे जुबानी नोंक-झोक के बीच Loksabha में पार्टी के Chief Whip के पद से इस्तीफा दे दिया है. 4 अगस्त को TMC की वर्चुअल बैठक के बाद कल्याण बनर्जी का इस्तीफा आया है. बताया जा रहा है कि बैठक में Mamata Banerjee ने पार्टी के सांसदों के बीच समन्वय की कमी का मुद्दा उठाया था.

Advertisement
mahua moitra kalyan banerjee abhishek banerjee
महुआ मोइत्रा और कल्याण बनर्जी के बीच की जुबानी जंग जारी है. (स्क्रीनग्रैब)
pic
आनंद कुमार
5 अगस्त 2025 (Updated: 5 अगस्त 2025, 12:09 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

TMC सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) और कल्याण बनर्जी (Kalyan Banerjee) एक बार फिर से आमने सामने हैं. महुआ से जुबानी जंग के बीच कल्याण बनर्जी ने लोकसभा में पार्टी के चीफ व्हिप पद से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफे के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए उन्होंने महुआ मोइत्रा पर जमकर निशाना साधा. कल्याण बनर्जी ने आरोप लगाया कि महुआ ने सार्वजनिक मंच से उनके लिए सुअर और यौन कुंठित जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया.

4 अगस्त को तृणमूल कांग्रेस की वर्चुअल बैठक थी. ममता बनर्जी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कल्याण बनर्जी ने अपना इस्तीफा दे दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक TMC सुप्रीमो ने इस मीटिंग में पार्टी के सांसदों के बीच समन्वय की कमी का मुद्दा उठाया था. इस बैठक में ममता बनर्जी ने अभिषेक बनर्जी को लोकसभा में पार्टी का नेता नियुक्त किया. उनको सुदीप बंदोपाध्याय की जगह मिली है, जो लंबे समय से बीमारी के चलते निष्क्रिय हैं.

कल्याण बनर्जी ने चीफ व्हिप पद से इस्तीफे के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर महुआ मोइत्रा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा,

 मैंने मुहआ मोइत्रा द्वारा एक सार्वजनिक पॉडकास्ट में दिए गए व्यक्तिगत बयानों को ध्यान से सुना है. किसी साथी सांसद की तुलना सुअर जैसे शब्दों से करना न सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि यह सार्वजनिक बातचीत की बुनियादी मर्यादाओं की भी अनदेखी है. जो लोग सोचते हैं कि गालियों से मुद्दों को दबाया जा सकता है, उन्हें अपनी राजनीति पर गंभीरता से सोचना चाहिए. जब कोई जनप्रतिनिधि इस तरह की घटिया भाषा और इशारों पर उतर आए तो यह ताकत नहीं बल्कि उनकी असुरक्षा को दर्शाता है.

कल्याण बनर्जी ने आगे लिखा कि उन्होंने महुआ मोइत्रा को लेकर जो भी कहा वो सार्वजनिक जवाबदेही और निजी आचरण से जुड़े सवाल थे. बनर्जी ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में मौजूद हर व्यक्ति चाहे वह पुरुष हो या महिला, इन सवालों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए.

महुआ मोइत्रा ने क्या कहा था?

कृष्णानगर की सांसद महुआ मोइत्रा ने 3 अगस्त को कल्याण बनर्जी द्वारा पिनाकी मिश्रा के साथ उनकी शादी पर की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है. एक पॉडकास्ट में उन्होंने बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा, 

आप सुअर से कुश्ती नहीं लड़ सकते क्योंकि सुअर को यह पसंद है और आप गंदे हो जाते हैं. भारत में घोर स्त्री विरोधी, यौन कुंठित और भ्रष्ट पुरुष हैं और सभी दलों में उनका प्रतिनिधित्व है.

महुआ मोइत्रा और कल्याण बनर्जी के बीच विवाद की शुरूआत कैसै हुई?

सबसे पहले 4 अप्रैल, 2025 को दोनों सांसदों के बीच दिल्ली में भारतीय चुनाव आयोग के कार्यालय में तीखी नोक-झोंक हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीएमसी नेता सौगत रॉय ने दावा किया कि कल्याण बनर्जी और महुआ के बीच जब ये विवाद हुआ तो वो वहां मौजूद नहीं थे. लेकिन इस नोक-झोंक के बाद उन्होंने महुआ मोइत्रा को रोते हुए देखा. वहीं महुआ मोइत्रा ने कथित तौर पर सुरक्षाकर्मियों से कल्याण बनर्जी को गिरफ्तार करने के लिए कहा था.

कोलकाता रेप केस को लेकर आपस में भिड़े

महुआ मोइत्रा और कल्याण बनर्जी के बीच जुबानी जंग का दूसरा अध्याय कोलकाता रेप केस में बनर्जी की टिप्पणी के बाद शुरू हुआ. 27 जून को कोलकाता में कल्याण बनर्जी से कोलकाता रेप केस के बारे में सवाल पूछा गया. इसके जवाब में उन्होंने कहा, 

अगर कोई दोस्त अपने दोस्त के साथ रेप करता है तो क्या किया जा सकता है. क्या अब स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों में पुलिस तैनात होगी? छात्रों ने एक अन्य छात्रा के साथ रेप किया गया. उसकी (पीड़िता) सुरक्षा कौन करेगा? यह अपराध और छेड़छाड़ कौन करता है? कुछ पुरुष ऐसा करते हैं, तो महिलाओं को किसके खिलाफ लड़ना चाहिए? महिलाओं को इन विकृत पुरुषों के खिलाफ लड़ना चाहिए.

कल्याण बनर्जी के इस बयान की आलोचना होने लगी. कहा गया कि वो पीड़िता का साथ देने के बजाए उनको ही आरोपी बना रहे हैं. विवाद बढ़ा तो TMC ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके उनके बयान से पल्ला झाड़ लिया. इसके बाद इस घटनाक्रम में महुआ मोइत्रा की एंट्री हुई. उन्होंने TMC के एक्स पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, 

भारत में महिलाओं के प्रति नफरत फैलाने की प्रवृति सभी पार्टियों में हैं. लेकिन TMC इन सबसे अलग है, क्योंकि हम ऐसी अपमानजनक टिप्पणियों की निंदा करते हैं, चाहे वो बयान किसी के भी हो.

कल्याण बनर्जी ने महुआ मोइत्रा के इस बयान के बाद उन पर पर्सनल कॉमेंट किया. महुआ मोइत्रा ने बीजू जनता दल (BJD) के पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा से हाल ही में शादी की थी. कल्याण बनर्जी ने उन पर निशाना साधते हुए कहा, 

महुआ अपने हनीमून के बाद भारत वापस आईं और मुझसे लड़ने लगीं! वो मुझ पर महिला विरोधी होने का आरोप लगाती हैं, वो क्या हैं? उन्होंने 40 साल की शादी तोड़ दी है और 65 साल के आदमी से शादी कर ली है. क्या उन्होंने उस महिला को चोट नहीं पहुंचाई?

कल्याण बनर्जी ने आगे कहा कि महुआ मोइत्रा को नैतिकता के उल्लंघन के चलते संसद से निष्कासित किया गया था. वो उनको उपदेश दे रही हैं. बनर्जी ने महुआ को सबसे बड़ी महिला विरोधी बताते हुए कहा कि वो केवल अपना भविष्य सुरक्षित करना और पैसा कमाना जानती हैं. बनर्जी के इसी बयान पर निशाना साधते हुए महुआ मोइत्रा ने कथित तौर पर उनकी तुलना सुअर से की है. 

ये भी पढ़ें - 'हनीमून मना कर आई और...', कोलकाता रेप केस के बहाने महुआ और कल्याण बनर्जी फिर लड़ने लगे

अब आगे क्या होगा?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कल्याण बनर्जी ने बताया कि उन्होंने लोकसभा में चीफ व्हिप का पद छोड़ दिया है. क्योंकि ममता बनर्जी ने वर्चुअल मीटिंग के दौरान कहा कि पार्टी के सांसदों के बीच समन्वय की कमी है. बनर्जी ने आगे कहा, 

सासंदों की समन्वय की कमी का दोष मुझ पर है. इसलिए मैंने पद छोड़ने का फैसला किया है. 

इंडिया टुडे के मुताबिक, TMC के सांसद मीटिंग के लिए दिल्ली के राजेंद्र प्रसाद रोड पर इकट्ठा हुए. ममता बनर्जी वर्चुअली इस मीटिंग में जुड़ी. उन्होंने मीटिंग में पार्टी सांसदों के बीच विवाद और लोकसभा में पार्टी के परफॉरमेंस को लेकर नाराजगी जताई. वहीं कल्याण बनर्जी के इस्तीफे के बाद पार्टी की वरिष्ठ सांसद काकोली घोष दस्तीदार को लोकसभा में चीफ व्हिप की जिम्मेदारी दी गई है. 

वीडियो: कोलकाता गैंगरेप के मामले पर महुआ मोइत्रा से भिड़ गए कल्याण बैनर्जी

Advertisement