The Lallantop
Advertisement

'हनीमून मना कर आई और...', कोलकाता रेप केस के बहाने महुआ और कल्याण बनर्जी फिर लड़ने लगे

TMC सांसद Kalyan Banerjee ने कोलकाता रेप केस को लेकर विवादित बयान दिया. उनकी पार्टी ने भी उनसे किनारा कर लिया. इस मामले पर Mahua Moitra ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. अब पलटवार करते हुए बनर्जी ने मोइत्रा के निजी जीवन को निशाना बनाया है.

Advertisement
Mahua Moitra Vs Kalyan Banerjee
कल्याण बनर्जी ने महुआ मोइत्रा के निजी जीवन पर कॉमेंट किया है. (फाइल फोटो: PTI)
pic
इंद्रजीत कुंडू
font-size
Small
Medium
Large
29 जून 2025 (Published: 04:25 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कोलकाता रेप केस को लेकर तृणमूल कांग्रेस (TMC) के भीतर ही बवाल शुरू हो गया है. पार्टी के दो सांसदों ने एक-दूसरे के खिलाफ जुबानी जंग छेड़ दी है. कोलकाता रेप केस मामले पर कल्याण बनर्जी (Kalyan Banerjee) के बयान से उपजे विवाद के बाद, अब बनर्जी ने महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) के निजी जीवन पर कॉमेंट किया है. उनकी शादी को निशाना बनाते हुए बनर्जी ने कहा है कि उन्होंने एक परिवार तोड़ा है.

बीजू जनता दल (BJD) के पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा और महुआ मोइत्रा की हाल ही में शादी हुई है. कल्याण बनर्जी ने महुआ मोइत्रा को जवाब देते हुए कहा,

महुआ अपने हनीमून के बाद भारत वापस आईं और मुझसे लड़ने लगीं! वो मुझ पर महिला विरोधी होने का आरोप लगाती हैं, वो क्या हैं? उन्होंने 40 साल की शादी तोड़ दी है और 65 साल के आदमी से शादी कर ली है. क्या उन्होंने उस महिला को चोट नहीं पहुंचाई? 

वो एक ऐसी सांसद हैं जिन्हें नैतिकता के उल्लंघन के कारण संसद से निष्कासित कर दिया गया था, वो मुझे उपदेश दे रही हैं! वो सबसे बड़ी महिला विरोधी है. वो केवल अपना भविष्य सुरक्षित करना और पैसा कमाना जानती हैं.

कैसे शुरू हुआ विवाद?

27 जून को कोलकाता में कल्याण बनर्जी से कोलकाता रेप केस के बारे में सवाल पूछा गया था. इसके जवाब में उन्होंने कहा,

अगर कोई दोस्त अपने दोस्त के साथ रेप करता है तो क्या किया जा सकता है. क्या अब स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों में पुलिस तैनात होगी? छात्रों ने एक अन्य छात्रा के साथ रेप किया गया. उसकी (पीड़िता) सुरक्षा कौन करेगा? यह अपराध और छेड़छाड़ कौन करता है? कुछ पुरुष ऐसा करते हैं, तो महिलाओं को किसके खिलाफ लड़ना चाहिए? महिलाओं को इन विकृत पुरुषों के खिलाफ लड़ना चाहिए.

TMC ने बनर्जी की कड़ी निंदा की

उनके बयान की आलोचना की गई. कहा गया कि वो पीड़िता का साथ देने की बजाए उन्हें ही आरोपी बना रहे हैं. विवाद बढ़ा तो TMC ने बयान से पल्ला झाड़ लिया. पार्टी ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा,

साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में हुए जघन्य अपराध को लेकर सांसद कल्याण बनर्जी और विधायक मदन मित्रा ने जो टिप्पणी की है, वो उनकी निजी हैसियत से की गई थी. पार्टी उनके बयानों से खुद को अलग करती है और इसकी कड़ी निंदा करती है. ये विचार किसी भी तरह से पार्टी की सोच को नहीं दिखाते हैं.

हमारा रुख स्पष्ट है, महिलाओं के खिलाफ हुए अपराधों के लिए हम जीरो टॉरलेंस की नीति रखते हैं. हम इस जघन्य अपराध में शामिल सभी लोगों के लिए सख्त से सख्त सजा की मांग करते हैं.

Kalyan Banerjee Controversy
TMC का बयान.

TMC विधायक मदन मित्रा ने भी 28 जून को विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा,

घटना टल सकती थी, अगर पीड़िता वहां नहीं जाती या अपने साथ दोस्तों को नहीं ले जाती.

मोहुआ मोइत्रा ने क्या कहा?

अब इस पूरी घटना में महुआ मोइत्रा की एंट्री हुई. उन्होंने TMC के एक्स पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा,

भारत में महिलाओं के प्रति नफरत फैलाने की प्रवृति सभी पार्टियों में हैं. TMC इसलिए अलग है कि हम ऐसी अपमानजनक टिपप्णियों की निंदा करते हैं, चाहे वो बयान किसी के भी हों.

Mahua Moitra and Kalyan Banerjee
महुआ मोइत्रा का एक्स पोस्ट.
 

ये भी पढ़ें: 'वो कॉलेज की अंदरूनी राजनीति का शिकार हुआ', बोले कोलकाता गैंगरेप के आरोपी मोनोजीत के पिता

दोनों सांसदों में तीखी नोकझोंक हुई थी

इससे पहले 4 अप्रैल, 2025 को दोनों सांसदों के बीच दिल्ली में भारतीय चुनाव आयोग के कार्यालय में तीखी नोकझोंक हुई थी. सूत्रों के अनुसार, ये विवाद नियंत्रण से बाहर हो गया था. मोइत्रा ने कथित तौर पर सुरक्षाकर्मियों से बनर्जी को गिरफ्तार करने के लिए कहा था.

कोलकाता रेप केस SIT का गठन

25 जून को कोलकता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में फर्स्ट ईयर की एक स्टूडेंट का रेप हुआ था. आरोप लगे कि मोनोजीत मिश्रा नाम के व्यक्ति ने पीड़िता को शादी के लिए प्रपोज किया था, जिसे पीड़िता ने ठुकरा दिया. इसके बाद उसने पीडि़ता का रेप किया. 26 जून को इस मामले में FIR दर्ज हुई. इसके बाद पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया. जांच के लिए SIT का गठन हुआ है.

वीडियो: संसद में महुआ मोइत्रा ने जज लोया की मौत का जिक्र किया, कार्रवाई की चेतावनी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement