The Lallantop
Advertisement

झारखंड में महाशिवरात्रि का झंडा बांधने पर भिड़े दो समुदाय, गाड़ियां-दुकानें जलाईं, जमकर पथराव

Jharkhand Clash: घटना हजारीबाग के इचाक थाना क्षेत्र के हिंदुस्तान चौक पर हुई. एक समुदाय के लोग शिवरात्रि पर झंडा और लाउडस्पीकर लगाने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान दोनों समुदायों के बीच झड़प हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक दोनों तरफ से भारी पथराव हुआ.

Advertisement
jharkhand clash between two communities over shivratri flag vehicles shops burnt stone pelting
हजारीबाग में शिवरात्रि के झंडा और लाउडस्पीकर बांधने को लेकर दो समुदायों में झड़प हो गई. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
विस्मय अलंकार
font-size
Small
Medium
Large
26 फ़रवरी 2025 (Updated: 26 फ़रवरी 2025, 05:56 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

झारखंड के हजारीबाग में महाशिवरात्रि पर झंडा और लाउडस्पीकर बांधने को लेकर दो समुदायों में झड़प हो गई. इस दौरान दोनों पक्षों में पथराव और आगजनी की घटनाएं भी सामने आई हैं. इस घटना में कई लोग घायल हुए. अब प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इंडिया टुडे से जुड़े विस्मय अलंकार की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना हजारीबाग के इचाक थाना क्षेत्र के हिंदुस्तान चौक पर हुई. बुधवार, 26 फरवरी को एक समुदाय के लोग शिवरात्रि पर झंडा और लाउडस्पीकर लगाने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान दोनों समुदायों के बीच झड़प हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक दोनों तरफ से भारी पथराव हुआ. झड़प के दौरान दो मोटरसाइकिल, टेंपो समेत कई अन्य गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया.

रिपोर्ट के मुताबिक उपद्रवियों ने एक दुकान को भी निशाना बनाया. झड़प में कई लोगों को चोटें आई हैं. घायलों को हजारीबाग जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस अधीक्षक समेत कई अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस की कई टीमें पूरे इलाके में मार्च कर रही हैं.

हजारीबाग की घटना पर बीजेपी सांसद दीपक प्रकाश ने ANI से बात करते हुए कहा,

"यह एक दुखद घटना है. लोग घायल हुए हैं, लेकिन वे स्थिर हैं. सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखा जाना चाहिए. लेकिन तुष्टिकरण की राजनीति इस राज्य को नष्ट कर रही है. हजारीबाग में ऐसी घटनाएं लंबे समय से हो रही हैं और वहां कई राष्ट्रविरोधी ताकतें सक्रिय हैं..."

ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान के कप्तान ने महिला क्रिकेटर्स के हक में उठाई आवाज, तालिबान को बिल्कुल अच्छा नहीं लगेगा

इस झड़प पर IPS श्रुति अग्रवाल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि समाज के लोग आपसी सौहार्द बनाए रखें और मिल-जुलकर अपने त्योहार अच्छे से मनाएं. मामले को शांत कर लिया गया है. 

वीडियो: महाकुंभ जाने वाली ट्रेन पर पथराव हुआ, कोच के शीशे टूट गए, पुलिस ने दर्ज की FIR

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement