गुजरात के जामनगर में बेकाबू हुआ विकास, खंभा हटाए बिना तान दी नई सड़क!
सड़क निर्माण का ये ‘महाकाव्य’ ध्रोल के एक इलाके में हुआ, जहां प्रशासन ने नया सीसी रोड बनाने का बीड़ा उठाया. और ऐसी रोड बनाया जिसकी अब खूब चर्चा है.

अमेरिका क्या कहता था, 'हम टेक्नोलॉजी में आगे हैं'. जर्मनी क्या कहता था, 'हम प्लानिंग के मास्टर हैं'. जापान क्या कहता था, 'हम इंजीनियरिंग में बाप हैं'. पर ये सब तो ‘कहते थे’. हम क्या करते हैं? खंभे के बीच से रोड निकाल देते हैं! अब हमारे देश के लोग अमेरिका, जर्मनी, जापान से कहते हैं, ‘तू क्या है बे!’ आपको लग रहा होगा कि हम फेंक रहे हैं. पर ये असल में हुआ है. गुजरात के जामनगर में. जहां प्रशासन ने अपनी ‘अनोखी बुद्धिमत्ता’ का परिचय देते हुए खंभे के होते हुए उससे सड़क गुजार दी.
जामनगर में प्रशासन ने ऐसा काम किया मानो वो कह रहा हो, ‘AI-वेआई क्या है, रोड तो हम बना कर दिखाएंगे!’ न खंभे हटाए गए, न कोई नया प्लान बनाया गया. बस, सीधे खंभों के बीच से सड़क तान दी गई.
सड़क निर्माण का ये ‘महाकाव्य’ गुजरात के ध्रोल के एक इलाके में हुआ. यहां प्रशासन ने नया सीसी रोड बनाने का बीड़ा उठाया. अब आमतौर पर सड़क बनाने से पहले इंजीनियर लोग सर्वे करते हैं. प्लानिंग करते हैं. और अगर रास्ते में कोई रुकावट आए तो उसे हटाने का प्रयास किया जाता है. लेकिन यहां अलग ही मिसाल देखने को मिली. यहां रुकावट को बरकरार रखते हुए सड़क निकाल दी गई.
इंडिया टुडे से जुड़े दर्शन ठक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक नगर पालिका प्रशासन ने बताया कि बिजली का खंभा हटाने के लिए PGVCL दोनों विभागों, ध्रोल शहर और ग्रामीण विद्युत संभाग को लिखित रूप से अवगत कराया गया था. लेकिन जब खंभा नहीं हटाया गया, तो नगर पालिका ने वीटो पावर का इस्तेमाल किया. और सड़क पर बिजली का खंभा होने के बावजूद सीसी सड़क बनाकर दिखा दी. यानी, नगर पालिका और PGVCL के बीच उचित तालमेल न होने के कारण ये अनोखी सड़क बनकर तैयार हुई. जिसे शायद AI भी देखकर अपने एल्गो को चार तमाचे मार देगा!
सड़क तो बन गई. लेकिन खंभा वैसे का वैसा बीच रोड पर खड़ा है. जैसे कोई साइलेंट प्रोटेस्ट कर रहा हो. अब ये मामला वायरल है. आने वाले समय में इससे अनोखा कुछ मिले, तो आप टेक्नोलॉजी पर ठीकरा मत फोड़िएगा. शायद ये सब काम एल्गो को कन्फ्यूज करने लिए किया जा रहा है!
वीडियो: बिहार: 100 करोड़ रुपये में बनी सड़क, बीचोबीच पड़े लगने का क्या माजरा है?