The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Rajasthan Jaipur lpg tanker blast fire accident horrific visuals

थैले में सिमट गया शव, चेहरे से चिपका हेलमेट, पक्षी तक जल गए, इतना भयावह था जयपुर ब्लास्ट

Jaipur -Ajmer Highway पर टैंकर फटने के बाद लगी आग की लपटें इतनी ऊंची थी कि कई पक्षी तक जल गए. बस और ट्रक के साथ हाईवे पर कई गाड़ियां भी आग की चपेट में आई हैं. आग कि तपिश से एक बाइक सवार का हेलमेट उनके चेहरे पर चिपक गया. और उनकी आंखे तक जल गईं.

Advertisement
Rajasthan Jaipur lpg tanker blast
एक ट्रक ड्राइवर की लाश प्लास्टिक की थैली में आ गई. (इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
20 दिसंबर 2024 (Updated: 21 दिसंबर 2024, 08:44 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान के जयपुर -अजमेर हाईवे पर 20 दिसंबर की सुबह एक LPG से भरे टैंकर की एक  ट्रक से टक्कर (Jaipur Blast Accident) हो गई. जिसके चलते टैंकर में आग लग गई. इस हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 40 से भी ज्यादा लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. हादसा इतना भयावह था कि शवों की निशानदेही भी मुश्किल हो रही है. आग की लपटों में एक ट्रक चालक इस कदर जल गया कि उसके अवशेष मात्र ही बचे. एक भरा पूरा शरीर प्लास्टिक के थैले में सिमट कर आ गया.  और अब तक इस लाश की पहचान नहीं हो पाई है.

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, टैंकर फटने के बाद लगी आग की लपटें इतनी ऊंची थी कि कई पक्षी तक जल गए. बस और ट्रक के साथ हाईवे पर कई गाड़ियां भी आग की चपेट में आई हैं. आग की तपिश से एक बाइक सवार का हेलमेट उनके चेहरे पर चिपक गया. और उनकी आंखे तक जल गईं. घायलों के बीच एक ऐसा शव हॉस्पिटल पहुंचा जिसका केवल धड़ था, सिर और पैर गायब थे.

LPG ट्रक में हुए ब्लास्ट के बाद भगदड़ मच गई. आग की चपेट में आए लोग इधर-उधर भागने लगे. झुलस रहे लोग जोर-जोर से चिल्लाकर जान बचाने की गुहार लगाने लगे. घटनास्थल से एक खौफनाक वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक शख्स आग के बीच से निकल कर जान बचाने की गुहार लगा रहा है. वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम हरलाल है. वो जयपुर से सीकर के लिए रवाना हुए थे. लेकिन महज 2 मिनट बाद अग्निकांड की चपेट में आ गए. 

हरलाल के मामा मोहनलाल ने बताया कि धमाके में बुरी तरह से झुलस गया उनका भांजा जोर जोर से मामा-मामा चिल्लाने लगा. मोहनलाल लोगों की मदद से भांजे को अस्पताल लेकर गए, जहां हरलाल ने दम तोड़ दिया. डॉक्टरों के मुताबिक, हादसे में जान गंवाने वाले 9 लोगों में हरलाल का भी नाम शामिल है. और उनका शव मोर्चरी में रखा गया है.

कैसे हुआ हादसा ?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, LPG टैंकर 20 दिसंबर की सुबह करीब अजमेर से जयपुर की ओर आ रहा था. सुबह 5 बजकर 45 मिनट पर ये टैंकर भांकरोटा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने यू-टर्न पर पहुंचा. टैंकर चालक ने वापस अजमेर की ओर यू-टर्न लेना शुरू किया. लेकिन ठीक उसी समय दूसरी लेन पर एक ट्रक भी जयपुर से अजमेर की ओर जा रहा था. ठीक उसी मौके पर ट्रक और टैंकर के बीच टक्कर हो गई. ट्रक टैंकर के उस हिस्से में आकर भिड़ गया, जहां टैंकर का नोजल लगा हुआ था. नोजल यानी टैंकर में गैस भरने और निकालने वाला नलनुमा उपकरण.

ट्रक के धक्के से नोजल टूट गया. और अंदर भरी हुई गैस रिसने लगी. फिर ये गैस रिसकर आसपास के 200 से 250 मीटर के एरिया में तेजी से फैल गई. चूंकि टक्कर से चिंगारी निकली थी, तो इस चिंगारी से इस गैस में आग लगी और मौके पर जोरदार धमाका हो गया. धमाका कितना बड़ा था, आप इसका अंदाज इस बात से लगा सकते हैं कि धमाके से उपजे आग के गोले ने सवा किलोमीटर के इलाके को जद में ले लिया. 40 से ज्यादा गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं. कई से लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला. खबरों के मुताबिक, टैंकर के पीछे चल रही उदयपुर से जयपुर आ रही एक स्लीपर बस इस हादसे का शिकार हुई.

वीडियो: जयपुर रोड एक्सीडेंट में लड़की को रौंदने वाले आरोपी के बारे में क्या पता चला?

Advertisement