The Lallantop
Advertisement

इंफोसिस के को-फाउंडर सेनापति क्रिस गोपालकृष्णन के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज

INFOSYS के को-फाउंडर Senapathy Kris Gopalakrishnan समेत 18 लोगों पर SC/ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. क्रिस गोपालकृष्णन 2007 से 2014 तक INFOSYS के उपाध्यक्ष और 2007 से 2011 तक चीफ एक्जिक्यूटिव ऑफिसर और मैनेजिंग डायरेक्टर रहे थे.

Advertisement
Infosys co-founder Senapathy Kris Gopalakrishnan
क्रिस गोपालकृष्णन इंफोसिस के को फाउंडर्स में से एक रहे हैं. (ANI)
pic
आनंद कुमार
28 जनवरी 2025 (Updated: 28 जनवरी 2025, 08:54 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कर्नाटक पुलिस ने बेंगलुरु में इंफोसिस (INFOSYS) के को-फाउंडर सेनापति क्रिस गोपालकृष्णन के खिलाफ SC/ST अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. उनके अलावा भारतीय विज्ञान संस्थान (IISC) के पूर्व डायरेक्टर बलराम और 16 अन्य लोगों के खिलाफ भी इस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि बेंगलुरु के 71वें सिविल और सेशन कोर्ट (CCH) के निर्देश पर सदाशिव नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. इस मामले के शिकायतकर्ता दुर्गाप्पा आदिवासी बोवी समुदाय से हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें हनी ट्रैप के झूठे मामले में फंसाया गया. और बाद में IISC की सेवा से बर्खास्त कर दिया गया, जहां क्रिस गोपालकृष्णन बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज के सदस्य के तौर पर काम करते हैं.

IISC के सेंटर फॉर सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी में फैकल्टी मेंबर रहे दुर्गाप्पा ने आगे आरोप लगाया कि उन्हें जातिवादी गाली और धमकियां दी गईं. इस मामले में दूसरे आरोपियों में गोविंदन रंगराजन, श्रीधर वारियर, संध्या विश्वेश्वरैया, हरि केवीएस, दासप्पा, बलराम पी, हेमलता मिशी, चट्टोपाध्याय के, प्रदीप डी सावरकर और मनोहरन शामिल हैं.

IISC फैकल्टी या क्रिस गोपालकृष्णन की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. इंफोसिस के को-फाउंडर्स में से एक क्रिस गोपालकृष्णन 2011 से 2014 तक इस कंपनी के उपाध्यक्ष और 2007 से 2011 तक चीफ एक्जिक्यूटिव ऑफिसर और मैनेजिंग डायरेक्टर रहे थे.

क्रिस गोपालकृष्णन के लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, 2013-14 में उन्हें भारत के टॉप इंडस्ट्री चैंबर भारतीय उद्योग फेडरेशन (CII) का अध्यक्ष चुना गया था. और जनवरी 2014 में उन्होंने दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के सह- अध्यक्ष के तौर पर काम किया था.

ये भी पढ़ें - 10 हजार से शुरू हुई इंफोसिस कैसे बनी 8 लाख करोड़ की कम्पनी?

जनवरी 2011 में भारत सरकार ने गोपालकृष्णन को देश के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया था. क्रिस गोपालकृष्णन ने IIT मद्रास से फिजिक्स और कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री ली है. इसके अलावा गोपालकृष्णन इंडियन नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियर्स (INAE) के फेलो हैं. और भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियर्स इंस्टीट्यूट (IETE) के मानद फेलो हैं.

वीडियो: इंफोसिस वाले नारायण मूर्ति ने बताया धोनी से बिज़नेस लीडर्स ये सीख सकते हैं

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement