The Lallantop
Advertisement

मेघालय में लापता इंदौर के कपल के बैग खाई में मिले, सर्च ऑपरेशन तेज, और क्या पता चला?

Indore couple goes missing in Meghalaya: पुलिस और आसपास के ग्रामीण लगातार राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की खोज में जुटे हैं. पुलिस ने बताया कि उनके मोबाइल फ़ोन आख़िरी बार मावलखैत गांव डिटेक्ट किए गए थे. पुलिस ने और क्या बताया?

Advertisement
Indore couple goes missing in Meghalaya
कपल का 23 मई को आखिरी बार परिवार से संपर्क हुआ था. (फ़ोटो- इंडिया टुडे)
pic
हरीश
28 मई 2025 (Updated: 28 मई 2025, 08:51 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मेघालय के शिलांग में लापता हुए इंदौर के दंपति को खोजने के लिए अभियान तेज़ कर दिया गया है (Indore Couple Search Operation). राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी की तलाश के लिए 50 से ज़्यादा लोग लगाए गए हैं. 10-10 लोगों की 5 टीमें बनाई गई हैं. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, सर्च ऑपरेशन के दौरान झाड़ियों के पास खाई में पड़े दो बैग मिले हैं. जिसे लेकर बताया जा रहा है कि वो दंपति के बैग हैं.

मामला क्या है?

11 मई को राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की शादी हुई थी. इसके बाद वो हनीमून मनाने निकले थे. 20 मई को वो इंदौर से बेंगलुरु पहुंचे. फिर गुवाहाटी पहुंचकर कामाख्या देवी के दर्शन किए. इसके बाद 23 मई को मेघालय की राजधानी शिलांग रवाना हो गए. शिलांग पहुंचने तक राजा और सोनम का अपने परिवार से संपर्क बना रहा. लेकिन 23 मई के बाद संपर्क टूट गया.

इसके बाद से ही उनका किसी से संपर्क नहीं हो पाया है. उनके अचानक लापता होने का मामला गंभीर हो गया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से लेकर गृह मंत्री अमित शाह तक ने मामले को संज्ञान में लिया है. मामले पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मेघालय के सीएम कोनराड संगमा से बात की है. वहीं, BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि उन्होंने इस मामले को गृहमंत्री अमित शाह के संज्ञान में लाया है.

लेटेस्ट अपडेट

शिलांग मेघालय की राजधानी है और पूर्वी खासी हिल्स ज़िले में पड़ता है. पुलिस और आसपास के ग्रामीण लगातार राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की खोज में जुटे हैं. पुलिस ने बताया कि दंपति ने 23 मई को नोंगरियाट में एक होमस्टे से चेक आउट किया. वो बिना किसी गाइड के मावलखैत गांव चले गए. उनके मोबाइल फ़ोन आख़िरी बार मावलखैत गांव में डिटेक्ट किए गए थे.

पूर्वी खासी हिल्स के SP विवेक सिम ने मीडिया को बताया,

ग्राम रक्षा दल के सदस्य और ग्रामीणों के अलावा 10-10 के ग्रुप्स में 50 से ज़्यादा कर्मी लगे हुए हैं. दंपति ने 23 मई को दोपहिया वाहन किराए पर लिया. लेकिन वो वहां से 50 किलोमीटर दक्षिण में मौजूद सोहरारिम गांव में लावारिस हालत में मिला. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की सूचना दी.

ये भी पढ़ें- ट्रेन से अचानक लापता हुए केंद्रीय मंत्री, सुबह जब दूसरे स्टेशन पर मिले तो...

SP विवेक सिम के मुताबिक़, जिन जगहों पर राजा और सोनम गए थे, वहां की गहन मैपिंग की गई. जिससे पता चला कि दम्पति ने एक टूरिस्ट गाइड के साथ नोंग्रियाट गांव में मौजूद 'लिविंग रूट्स ब्रिज' का दौरा किया था. उन्होंने वहां रात बिताई थी.

SP ने आगे बताया कि मंगलवार, 27 मई को सूर्यास्त के बाद खोज और बचाव अभियान को रोका गया है. बुधवार, 28 मई को और ज़्यादा लोगों के साथ तलाशी की जाएगी. अधिकारियों ने अपील की है कि अगर किसी भी व्यक्ति के पास कोई जानकारी है, तो वो तुरंत आगे आए.

वीडियो: चंद रुपयों के लिए कौन मेघालय को खोद रहा, लल्लनटॉप देख दंग रह गया!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement