The Lallantop
Advertisement

मेघालय में हनीमून कपल रहस्यमय तरीके से लापता, दो राज्यों के CM को टेंशन, गृह मंत्री तक पहुंचा केस

इंदौर के नवदंपती राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी शिलांग में हनीमून के दौरान रहस्यमयी हालात में लापता हो गए हैं. दोनों 20 मई को हनीमून के लिए रवाना हुए थे. दंपती की आखिरी लोकेशन शिलांग के संवेदनशील इलाके ओसरा हिल में मिली है.

Advertisement
Indore couple missing in shilong
मेघालय घूमने गया कपल रहस्यमय तरीके से लापता हो गया (फोटोः India Today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
27 मई 2025 (Updated: 27 मई 2025, 11:39 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्य प्रदेश के इंदौर का रहने वाला एक कपल मेघालय के शिलांग में हनीमून के लिए गया था. यहां से दोनों रहस्यमय तरीके से लापता हो गए हैं. उनका 23 मई को आखिरी बार परिवार से संपर्क हुआ था. शिलांग के संवेदनशील इलाके ओसरा हिल्स में उनकी एक्टिवा लावारिस हालत में मिली है. इसी महीने 11 मई को उनकी शादी हुई थी. इसके बाद वे हनीमून के लिए इंदौर से बैंगलोर गए. फिर गुवाहाटी के बाद 23 मई को शिलांग पहुंचे थे. उनके अचानक ‘गायब’ होने का मामला गंभीर हो गया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से लेकर गृह मंत्री अमित शाह तक ने मामले को संज्ञान में लिया है.

हनीमून पर गया था कपल

इंडिया टुडे से जुड़े रवीश की रिपोर्ट के अनुसार, इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी 11 मई को अपनी शादी के बाद हनीमून मनाने के लिए निकले थे. 20 मई को वो इंदौर से बेंगलुरु होते हुए गुवाहाटी पहुंचे. यहां उन्होंने कामाख्या देवी के दर्शन किए और इसके बाद 23 मई को मेघालय के शिलांग रवाना हो गए. शिलांग पहुंचने तक राजा और सोनम का अपने परिवार से संपर्क बना रहा, लेकिन 23 मई के बाद संपर्क टूट गया. 

राजा के बड़े भाई सचिन रघुवंशी को पहले लगा कि नेटवर्क का इशू होगा, लेकिन 24 मई से दोनों के मोबाइल बंद मिले. इसके बाद परिवार को चिंता हुई. तमाम कोशिशों के बाद भी संपर्क नहीं हुआ तो सोनम के भाई गोविंद और राजा के भाई विपिन इमरजेंसी फ्लाइट से शिलांग पहुंच गए.

लावारिस मिली स्कूटी

राजा और सोनम के फोटो से आस-पास की लोकेशन गूगल मैप के जरिए पता लगाई गई तो रेंट पर एक्टिवा देने वाले की जानकारी मिली. रेंटल एजेंसी से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि राजा और सोनम किराये पर स्कूटी लेकर ओसरा हिल्स की ओर गए थे. स्थानीय पुलिस को लेकर उधर जाने पर पहाड़ी इलाके में स्कूटी लावारिस हालत में मिली. राजा के भाई सचिन रघुवंशी ने बताया कि स्थानीय पुलिस के साथ भाषा की दिक्कत आ रही है, जिससे उनसे ठीक से मदद नहीं मिल पा रही है.

उन्होंने इंदौर पुलिस से संपर्क किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश कुमार त्रिपाठी को जांच में लगाया गया है. वह शिलांग पुलिस से लगातार संपर्क में हैं. इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने बताया

शिलांग पुलिस और इंदौर पुलिस साथ में मिलकर काम कर रही हैं. हमारा मानना है कि जल्द से जल्द दोनों को रिकवर कर लिया जाएगा. फिलहाल मौके से किराए पर ली गई एक्टिवा बरामद की गई है और शिलांग पुलिस लगातार परिजन के साथ दोनों की तलाश कर रही है.

मामले पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मेघालय के सीएम कोनराड संगमा से बात की है. उन्होंने एक्स पर जानकारी देते हुए कहा कि संगमा ने आश्वासन दिया है कि उनका पुलिस-प्रशासन गंभीरता से दंपती की लोकेशन का पता लगा रहा है. सीएम यादव ने कहा, 

ईश्वर से प्रार्थना है कि राजा और सोनम सकुशल अपने घर वापस लौटें.

मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट ने भी रघुवंशी परिवार से चर्चा की और प्रदेश सरकार की ओर से हर संभव सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया है. भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि उन्होंने इस मामले को गृहमंत्री अमित शाह के संज्ञान में लाया है. दंपती के लापता होने की सूचना पीड़ादायक है. कठिन समय में सरकार पीड़ित परिवार के साथ है.

वीडियो: कोर्ट से राहत मिलने के बाद बृजभूषण ने कानूनों के दुरुपयोग पर क्या बात की?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement