The Lallantop
Advertisement

टेक ऑफ में जिंदा थीं, लैंडिंग से पहले चली गई जान, इंडिगो की उड़ान के दौरान एक और यात्री की मौत

मेडिकल इमरजेंसी को देखते हुए पायलट ने रात करीब 10 बजे फ्लाइट को चिकलठाणा एयरपोर्ट पर उतारा. जहां एयरपोर्ट पर मौजूद मेडिकल टीम ने महिला की जांच की, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

Advertisement
89-Year-Old Woman Dies Mid-Flight
पैसेंजर की मौत के बाद इमरजेंसी लैंडिंग. (तस्वीर : इंडिया टुडे)
pic
सौरभ शर्मा
7 अप्रैल 2025 (Published: 09:24 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट के टेक ऑफ के बाद एक और पैसेंजर की मौत होने की खबर है. इसके चलते फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इंडिया टुडे में छपी खबर के मुताबिक, 6 अप्रैल की शाम फ्लाइट ने मुंबई से वाराणसी की ओर उड़ान भरी थी. इस दौरान 89 साल की सुशीला देवी की तबियत खराब हो गई. जिसके बाद महाराष्ट्र के चिकालथाना एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैडिंग हुई.

एयरपोर्ट के अधिकारियों ने सोमवार, 7 अप्रैल को घटना की जानकारी दी. इसके मुताबिक, सुशीला उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की रहने वाली थीं. मुंबई से फ्लाइट में बैठने के बाद उन्होंने अस्वस्थ महसूस करना शुरू कर दिया. मेडिकल इमरजेंसी को देखते हुए पायलट ने फ्लाइट को सबसे करीबी एयरपोर्ट, चिकलठाणा को संपर्क किया. रात करीब 10 बजे फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. जहां एयरपोर्ट पर मौजूद मेडिकल टीम ने सुशीला की जांच की, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

इसे भी पढ़ें - पति-पत्नी विदेश में छुट्टियां मनाने जा रहे थे, फ्लाइट में 14 घंटे का सफर लाश के साथ करना पड़ा

घटना की सूचना मिलने के बाद MIDC CIDCO पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की गईं. इसके बाद फ्लाइट को वाराणसी के लिए रवाना कर दिया गया.

एयरलाइन की ओर से जारी बयान में बताया गया कि महिला का शव छत्रपति संभाजीनगर के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (GMCH) भेज दिया गया है, जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इंडिगो में एक और पैसेंजर की मौत

हाल में इसी तरह का एक और मामला सामने आया था. इंडिया टुडे में छपी खबर के मुताबिक,  29 मार्च को इंडिगो की फ्लाइट '6E 2163' की इमरजेंसी लैडिंग करानी पड़ी थी. फ्लाइट पटना से दिल्ली जा रही थी. इस दौरान एक बुजुर्ग पैसेंजर सतीश चंद्र बर्मन की तबीयत अचानक बिगड़ गई. जिस पर पायलट ने फ्लाइट को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतारा. लेकिन सतीश को बचाया नहीं जा सका. एयरपोर्ट पर मौजूद मेडिकल टीम ने जब उनकी जांच की तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

वीडियो: अपनी ही शिष्या के साथ रेप करने वाले जैन मुनि Shantisagar को कोर्ट ने क्या सजा दी है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement