The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • india doomsday missile agni 5 icbm test chandipur testing range odisha equipped with mirv technique

भारत की Doomsday Missile, Agni-5 ICBM का टेस्ट सफल, एक साथ 5 टारगेट्स को तबाह करने में सक्षम

Agni-5 में Conventional Warhead के साथ-साथ Nuclear Warhead ले जाने की भी क्षमता है. 5000km रेंज वाली ये मिसाइल MIRV तकनीक से भी लैस है.

Advertisement
india doomsday missile agni 5 icbm test chandipur testing range odisha equipped with mirv technique
अग्नि-5 को ओडिशा के चांदीपुर इंटीग्रेटेड टेस्टिंग रेंज से फायर किया गया (PHOTO-X)
pic
मानस राज
21 अगस्त 2025 (Published: 12:15 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

20  अगस्त को शाम के करीब साढ़े छह बजे ओडिशा के तट पर लोग घूम रहे थे. तभी उन्हें आसमान में एक चमकती हुई रोशनी दिखाई दी. ये रोशनी किसी एयरक्राफ्ट की नहीं थी. बल्कि भारत की इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) अग्नि-5 (Agni-5) थी जिसे इंटीग्रेटेड टेस्टिंग रेंज, चांदीपुर (ITR Chandipur) से फायर किया गया था. कुछ देर बाद ही रक्षा मंत्रायल (Ministry of Defence) ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी कि भारत ने Agni-5 का सफल परीक्षण कर लिया है. टेस्ट के दौरान मिसाइल सभी पैमानों पर खरी उतरी. भारत की स्ट्रैटिजिक फोर्स कमांड (Strategic Forces Command) ने इस टेस्टिंग को अंजाम दिया. तो समझते हैं क्या है Agni-5 बैलिस्टिक मिसाइल और कैसे इसकी MIRV (Multiple Independently-targetable Reentry Vehicles) तकनीक  एक हमले में 5 टारगेट्स को निशाना बना सकती है. लेकिन सबसे पहले बात बैलिस्टिक मिसाइल्स की.

बैलिस्टिक मिसाइल 

भारत द्वारा टेस्ट की गई Agni-5, बैलिस्टिक मिसाइल की श्रेणी में आती हैं. यानी ये फायर होने के बाद सबसे पहले वायुमंडल में काफी ऊंचाई पर जाती हैं. इसे बूस्ट फेज कहा जाता है. वहां पहुंचने पर इनका बूस्टर बंद हो जाता है. इसके बाद ये अपने टारगेट की तरफ आना शुरू करती हैं जिसे मिडकोर्स फेज कहा जाता है. 

फिर ये वापस से वायुमंडल में प्रवेश कर अपने टारगेट पर अटैक करती हैं. इसे टर्मिनल फेज कहा जाता है. इन मिसाइल्स में पारंपरिक विस्फोटक (Conventional Warhead) के साथ-साथ न्यूक्लियर वॉरहेड ले जाने की भी क्षमता होती है. इसीलिए बैलिस्टिक मिसाइल्स को आज की तारीख में काफी अहम माना जाता है. रेंज के आधार पर देखें तो बैलिस्टिक मिसाइल्स को तीन कैटेगरी में बांटा गया है.

  • शॉर्ट रेंज : एक हजार किलोमीटर से कम रेंज होती है. इन्हें टैक्टिकल बैलिस्टिक मिसाइल भी कहा जाता है. 
  • मीडियम रेंज:  इनकी रेंज 1 हजार से 3 हजार किलोमीटर तक होती है. इन्हें थिएटर बैलिस्टिक मिसाइल भी कहते हैं. 
  • इंटरमीडिएट रेंज: इनकी रेंज 3 हजार से 5 हजार किलोमीटर तक होती है. 
  • लॉन्ग रेंज: इनकी रेंज 5 हजार किलोमीटर से अधिक होती है. इन्हें इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) भी कहा जाता है. Agni-5 एक ICBM है.
अग्नि-5 ICBM- एक मिसाइल में 5 वॉरहेड

मिसाइल तकनीक पर नजर रखने वाली वेबसाइट मिसाइल थ्रेट के मुताबिक अग्नि-5 एक उन्नत बैलिस्टिक मिसाइल है. इसकी सटीक रेंज कितनी है, ये डिटेल एक ऑपरेशनल सीक्रेट है, और रहना भी चाहिए. लेकिन ICBM होने के नाते इसकी रेंज कम से कम 5 हजार किलोमीटर तो है ही. इसके कुछ बेसिक फीचर्स पर नजर डालें तो

  • श्रेणी: ICBM 
  • लंबाई: 17.5 मीटर 
  • डायमीटर: 2 मीटर 
  • पेलोड क्षमता: लगभग 2 टन 
  • अनुमानित रेंज: 5 हजार से 8 हजार किलोमीटर 
  • प्रोपल्शन: 3-स्टेज, सॉलिड प्रोपेलेंट
कैनिस्टराइज्ड मिसाइल्स और MIRV तकनीक

भारत अब ऐसी मिसाइलें बना चुका है जिनमें परमाणु वॉरहेड पहले से लोड किए जा सकते हैं. माने ऐसा नहीं है कि मिसाइल्स पारंपरिक वॉरहेड के साथ लोड हों, और जब जरूरत पड़े तभी इनमें परमाणु वॉरहेड लोड किया जाए. अब इनमें पहले से परमाणु वॉरहेड लोड रहते हैं. Agni-5 भी इसी तकनीक से लैस है जिसे कैनिस्टराइज्ड मिसाइल कहते हैं. यहीं पर भारत को बार-बार परमाणु युद्ध की धमकी देने वाले पाकिस्तान की मुश्किल और बढ़ती हैं क्योंकि वो अभी भी लोड एंड फायर वाले पुराने सिस्टम पर काम कर रहा है. जबकि भारत के पास रेडी टू फायर मिसाइल्स हैं.

Agni-5 मिसाइल की एक और खासियत है कि ये एक ही वार, कई टारगेट्स को तबाह कर सकती है. Agni-5 मिसाइल में MIRV (Multiple Independently-targetable Reentry Vehicles) तकनीक लगाई गई है. इस तकनीक की मदद से एक मिसाइल फायर कर के कम से कम 5 टारगेट्स को ध्वस्त किया जा सकता है.  इसीलिए इस मिसाइल को भारत की Doomsday Missile भी कहते हैं. यानी अगर भारत ने अपने दुश्मन पर इससे हमला किया तो मतलब उसके कयामत का दिन आ चुका है.

मिसाइल वॉरफेयर का जमाना

नए जमाने के युद्ध में आमने-सामने की लड़ाई अब काफी कम देखने को मिलेगी. अधिकतर देश युद्ध के दौरान अब मिसाइल और ड्रोन जैसे हथियारों का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसमें खुद का नुकसान कम से कम होता है. जबकि दुश्मन को सटीकता के साथ ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाया जा सकता है.  बीते दशकों में भारत ने लगातार अपनी मिसाइल क्षमता को डेवलप किया है क्योंकि भारत के दोनों पड़ोसी समय-समय पर उकसावे की कार्रवाई करते रहे हैं. 

वीडियो: पाकिस्तान का दावा, भारत ने दागी 6 बैलिस्टिक मिसाइलें

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement