The Lallantop
Advertisement

सब-इंस्पेक्टर के बेटे ने कार से दो लोगों को मारी टक्कर, मौत हो गई, पिता मारते हुए थाने ले गए

आरोपी लोकल क्राइम ब्रांच में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) अनिरुद्ध सिंह वजुभा गोहिल का बेटा है. मामले की जानकारी मिलने के बाद वो तुरंत ही मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने अपने बेटे की पिटाई की और खुद ही उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

Advertisement
Bhavnagar Speeding Car Accident
दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. (तस्वीर: इंडिया टुडे)
pic
ब्रिजेश दोशी
font-size
Small
Medium
Large
19 जुलाई 2025 (Updated: 19 जुलाई 2025, 12:51 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुजरात (Gujarat) के भावनगर (Bhavnagar) में एक पुलिसकर्मी के बेटे ने अपनी कार से कई लोगों को टक्कर मार दी. इसके कारण दो लोगों की मौत हो गई और कम से कम दो लोग घायल हो गए. अब पुलिस ने जानकारी दी है कि 20 साल का आरोपी हर्षराज गोहिल अपने दोस्त के साथ रेस लगा रहा था. वो सफेद क्रेटा चला रहा था और उसका दोस्त लाल रंग की ब्रेजा कार.

घटना 17 जुलाई की शाम करीब 4 बजे की है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें कालियाबिड़ के एक भीड़भाड़ वाले इलाके में गोहिल और उसके दोस्त को लापरवाही से गाड़ी चलाते देखा जा सकता है. सफेद क्रेटा कार दो पैदल यात्रियों को टक्कर मारती है और फिर एक स्कूटर से टकराती हुई दिखाई देती है.

कौन है हर्षराज गोहिल?

आरोपी लोकल क्राइम ब्रांच में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) अनिरुद्ध सिंह वजुभा गोहिल का बेटा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हर्षराज 120 से 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चला रहा था. अचानक कार से उसका कंट्रोल खत्म हो गया और उसने दो लोगों को टक्कर मार दी. इसके बाद कार फिसलते हुए एक स्कूटर से टकराई. स्कूटर का टायर तुरंत ही फट गया और उस पर सवार दो लोग घायल हो गए. 

अधिकारियों ने ये भी बताया है कि इस घटना में कई दूसरी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है.

पिता ने बेटे को पीटा और थाने के हवाले कर दिया

आरोपी के पिता को जैसे ही मामले की जानकारी मिली, वो मौके पर पहुंचे. उन्होंने अपने बेटे की पिटाई की और फिर खुद ही कंट्रोल रूम को फोन किया. इसके बाद अनिरुद्ध गोहिल अपने बेटे को लेकर नीलांबग थाने पहुंचे और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. 

रेस लगाने का शौक

अधिकारियों ने बताया कि हर्षराज को गाड़ी चलाने का शौक था और वो कभी-कभी अपने दोस्तों के साथ रेस भी लगाता था. उसे हिरासत में ले लिया गया है. उससे पूछताछ की गई है. 

NDTV की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक उसे आधिकारिक तौर पर गिरफ्तार नहीं किया है. सूत्रों का कहना है कि उसे आज यानी 19 जुलाई की शाम 6 बजे के आसपास उसे गिरफ्तार किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: मथुरा में चेंबर के लिए महिला वकीलों के बीच भयंकर मारपीट, एक ने कहा- 'हम बहनों की तरह'

मृतक की पिछले साल ही शादी हुई थी

पैदल चल रहे 30 साल के भार्गव भट्ट और 65 साल की चंपाबेन वचानी की मौके पर ही मौत हो गई. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बताया कि भार्गव भट्ट की पिछले साल ही शादी हुई थी. एक्सीडेंट के वक्त वो अपने काम पर जा रहे थे. वो मधु सिलिका कंपनी में काम करते थे.

वीडियो: गुजरात के वडोदरा में महिसागर नदी पर बना पुल बीच से टूटा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement