मथुरा में चेंबर के लिए महिला वकीलों के बीच भयंकर मारपीट, एक ने कहा- 'हम बहनों की तरह'
इन महिला वकीलों के बीच चेंबर को लेकर पिछले काफी समय से विवाद चल रहा था. जिसको लेकर आज जमकर मारपीट हो गई.

मथुरा में 18 जुलाई को कचहरी परिसर में हंगामा मच गया. दो महिला वकीलों के बीच चेंबर विवाद ने तूल पकड़ा. मामला इतना बढ़ा कि दोनों ने एक-दूसरे पर हाथ उठा दिया. भयंकर मारपीट हुई. इस लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया (Mathura Female Lawyers Fight).
वायरल वीडियो में साफ दिखा कि हाफ कोट वाली वकील ने एक अन्य महिला के साथ मिलकर दूसरी वकील पर हमला किया. पहले दोनों ने उसके साथ धक्का-मुक्की की. इसके बाद बाल खींचने का दौर शुरू हुआ. दोनों ने महिला वकील को पकड़ कर घसीटा.
पूरा मामला सदर बाजार थाना क्षेत्र का है. आजतक से जुड़े मदन गोपाल की रिपोर्ट के मुताबिक वकीलों के बीच चेंबर को लेकर पिछले काफी समय से विवाद चल रहा था. जिसको लेकर आज जमकर मारपीट हो गई. इस दौरान आसपास खड़े लोग तमाशबीन बने रहे. कोई बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं जुटा पाया. वीडियो में भीड़ की चुप्पी साफ दिखी.
वहीं मारपीट करने वाली वकीलों में से एक स्नेह लता ने बताया,
“मैंने चेंबर बनाया था. ये महिला मेरे पास शरण लेने आई थी. इसने मुझसे कहा था कि अपने पास बिठा लो. मेरे पास पैसा नहीं है, आप लगाओ मैं भी आपके संग मिलकर काम करूंगी.”
महिला ने बताया कि वे तीनों ‘बहन की तरह’ हैं, और पूरे चेंबर में पैसा उसी ने लगाया है.
वहीं मामले को लेकर मथुरा सीओ सिटी भूषण वर्मा का बयान भी सामने आया है. अधिकारी का कहना है की दो महिला वकीलों में मारपीट हो गई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस के मुताबिक अभी तक कोई पक्ष शिकायल लेकर उसके पास नहीं आया है. अगर महिलाएं आती हैं तो मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि ऐसी मारपीट का ये कोई पहला मामला नहीं है. फरवरी में गाजियाबाद में भी वकीलों के बीच ऐसी ही मारपीट हुई थी. तब एक महिला वकील को चोटें आई थीं. मथुरा का ये वीडियो भी कुछ ऐसा ही बयान करता है.
वीडियो: सोशल लिस्ट: Hate Against Indians: भारत को गंदा और ख़राब बताने वाले विडियोज़ वायरल, सच्चाई क्या है?