The Lallantop
Advertisement

महंगी कारें, फैमिली हॉलिडे, लेटेस्ट स्मार्टफोन, सोने के सिक्के, बिना दिवाली इस व्यापारी ने बांटा 'महा-बोनस'

कैलाश काबरा ने अपने कर्मचारियों को महिंद्रा XUV 700, टोयोटा इनोवा, हुंडई i10, हुंडई एक्सेंट और मारुति सुजुकी एर्टिगा जैसी कारें गिफ्ट कीं. इसके अलावा, बाकी मेंबर्स को बाइक, मोबाइल फोन, फैमिली हॉलिडे पैकेज के साथ-साथ सोने-चांदी के सिक्के भी दिए हैं.

Advertisement
Gujarat Diamond Merchant Gifts Cars to Employees
हीरा कारोबारी ने गिफ्ट में दिए कारें, बाइक, फैमिली हॉलीडे पेकेज पैकेज. (तस्वीर : इंडिया टुडे)
pic
सौरभ शर्मा
1 अप्रैल 2025 (Published: 11:06 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिवाली पर बोनस ना मिले तो कर्मचारियों के लिए त्योहार कुछ फीका हो जाता है. मिल जाए तो खुशी से फूले नहीं समाते. सोचिए अगर कोई कंपनी दिवाली सीजन की परवाह किए बिना बेवक्त ही अपने कर्मचारियों को बोनस दे दे तो उनका कैसा रिएक्शन होगा? बोनस में भी कुछ हजार रुपये या टिफिन और पानी की बोतल नहीं, बल्कि लाखों की कारें, महंगे स्मार्टफोन और हॉलिडे पैकेज दिए गए हों तो आप अंदाजा लगा लेंगे कि हम गुजरात के एक हीरा व्यापारी बात करने वाले हैं.

अहमदाबाद में एक हीरा व्यापारी कैलाश काबरा ने अपने सभी कर्मचारियों को बेवक्त बोनस देकर चौंका दिया. उन्होंने अपने कंपनी के 12 सीनियर एंप्लॉयीज को बोनस के तौर पर कारें गिफ्ट की हैं. वहीं अन्य कर्मचारियों को मोबाइल फोन और फैमिली हॉलिडे पैकेज दिए हैं.

इंडिया टुडे से जुड़ीं हेताली शाह की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल में हीरा व्यापारी कैलाश काबरा की कंपनी काबरा ज्वेल्स लिमिटेड ने 200 करोड़ के टर्नओवर को पूरा किया. इसी अचीवमेंट की खुशी में उन्होंने अपने कंपनी के कई कर्मचारियों के काम की सराहना की और उन्हें गिफ्ट बाटें. इसके लिए खेड़ा जिले के महमदावाद के पास गिफ्ट सेरेमनी रखी गई.

कैलाश काबरा ने अपने कर्मचारियों को महिंद्रा XUV 700, टोयोटा इनोवा, हुंडई i10, हुंडई एक्सेंट और मारुति सुजुकी एर्टिगा जैसी कारें गिफ्ट कीं. इसके अलावा, बाकी मेंबर्स को बाइक, मोबाइल फोन, फैमिली हॉलिडे पैकेज के साथ-साथ सोने-चांदी के सिक्के भी दिए हैं.

साल 2006 में कैलाश काबरा हीरा व्यापार से जुड़े. उन्होंने बताया, “हमने 12 लोगों के साथ बिजनेस की शुरुआत की थी. तब हमारा टर्नओवर 12 करोड़ का था. आज हमारी टीम में 140 मेंबर हैं. और हमने साल 2024-25 में 200 करोड़ के टर्नओवर को पूरा कर लिया है. ये मेरी टीम की मेहनत के बिना पूरा नहीं होता. मुझे लगा अपने लिए लग्जरी कार खरीदने के बजाय मैं अपने उन टीम मेंबर्स की सराहना करूं जो मेरे साथ साल 2006 से जुड़े हैं. और जिन्होंने इसे पॉसिबल बनाया.”

इसे भी पढ़ें - तौलिये पर ये पट्टी क्यों बनी होती है?

गुजरात के ही एक अन्य हीरा व्यापारी सावजी ढोलकिया भी अपने दिवाली गिफ्ट के लिए फेमस हैं. सूरत में रहने वाले सावजी ढोलकिया दिवाली बोनस में कर्मचारियों को कारें और बाइक समेत कई गिफ्ट देते हैं. अब कैलाश काबरा ने अपने गिफ्ट के जरिए एक नया ‘माइल स्टोन’ हिट कर दिया है.

वीडियो: खराब रिव्यू के बावजूद सलमान खान की सिकंदर को मिली अच्छी ओपनिंग

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement