गोपाल खेमका मर्डर को लेकर पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ा है, अंतिम संस्कार में पहुंचा था
संदिग्ध व्यक्ति Gopal Khemka के अंतिम संस्कार में पहुंचा था. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. अब तक शूटर के अलावा दो लाइनर का भी पता चला है, जिनकी तलाश में लगातार छापे मारे जा रहे हैं.

गोपाल खेमका हत्याकांड (Gopal Khemka Murder) मामले में बिहार पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. 6 जुलाई को खेमका के अंतिम संस्कार में रोशन कुमार नाम का एक शख्स पहुंचा था. वो पटना के पुनपुन का रहने वाला है. पुलिस ने उसे संदिग्ध मानकर पकड़ा है. उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने रोशन के अलावा लगभग एक दर्जन संदिग्धों से पूछताछ की है.
अब तक मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को संदेह है कि गोपाल खेमका की सुपारी किलिंग हुई है. शूटर के अलावा दो लाइनर भी इसमें शामिल थे, जो शूटर को खेमका की गतिविधियां बता रहे थे. 4 जुलाई की रात, खेमका जब बांकीपुर क्लब से निकले तो पहले लाइनर ने शूटर को इसकी जानकारी दी. दूसरा लाइनर गांधी मैदान इलाके में बिस्कोमान टावर के आसपास मौजूद था.

शूटर पहले से ही गोपाल खेमका के घर के पास खड़ा होकर इंतजार कर रहा था. वहां पहुंचने के बाद खेमका जैसे ही अपनी कार से उतर रहे थे, तभी शूटर ने फायरिंग शुरू कर दी. वो मगध हॉस्पिटल के मालिक थे. करीब छह साल पहले उनके बड़े बेटे गुंजन खेमका की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
पुलिस ने गांधी मैदान बांकीपुर क्लब से लेकर बुद्ध कॉलोनी और इनकम टैक्स गोलंबर इलाके के सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की है. पुलिस ने अभी आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है. शूटर और लाइनर की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
पुलिस पर लगे आरोपगोपाल खेमका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने मौके पर पहुंचने में एक घंटे की देरी की थी. हालांकि, डीएसपी ने आरोप से इनकार किया है. उन्होंने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है. 6 जुलाई को इसी मामले को लेकर जेल में छापेमारी की गई थी. जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
राज्य सरकार पर उठे सवालअगले कुछ महीनों में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में ये मामला राजनीतिक बहस का मुद्दा बन गया है. कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मामले को लेकर कहा है कि बिहार में ‘महाजंगलराज’ आ गया है.
वहीं नीतीश के सहयोगी दल और NDA गठबंधन में शामिल लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने भी इसको लेकर राज्य सरकार पर सवाल उठाए हैं. चिराग ने एक जनसभा में कहा कि बिहार में जिस तरह से अपराध बढ़ रहे हैं और कानून व्यवस्था ध्वस्त हो रही है, ये चिंता का विषय है.
ये भी पढ़ें: गोपाल खेमका मर्डर: तेजस्वी ने बताया जंगलराज, डिप्टी सीएम बोले- 'बुलडोजर चलेगा, एनकाउंटर भी होगा'
सरकार ने क्या कहा है?सरकार की ओर से उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा है कि सभी आरोपियों को जल्द ही पकड़ा जाएगा और जरूरत पड़ने पर बुलडोजर चलेगा, एनकाउंटर भी होगा और संपत्ति भी जब्त होगी.
वीडियो: Gopal Khemka Murder: जेल में छापेमारी, राहुल-तेजस्वी ने बिहार सरकार को घेरा