The Lallantop
Advertisement

गोपाल खेमका मर्डर: तेजस्वी ने बताया जंगलराज, डिप्टी सीएम बोले- 'बुलडोजर चलेगा, एनकाउंटर भी होगा'

Gopal Khemka Murder: गोपाल खेमका बिहार के बड़े बिजनेसमैन थे. उनकी हत्या के बाद से Bihar का सियासी मिजाज गर्म हो गया है. जहां एक तरफ Tejashwi Yadav सरकार पर हमलावर हैं, तो दूसरी तरफ डिप्टी सीएम Vijay Kumar Sinha बुलडोजर-एनकाउंटर की बात कर रहे हैं.

Advertisement
Tejashwi Yadav, Gopal Khemka, Vijay Kumar Sinha
डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और तेजस्वी यादव ने गोपाल खेमका के परिवार से मुलाकात की. (X/PTI)
pic
मौ. जिशान
5 जुलाई 2025 (Updated: 5 जुलाई 2025, 11:21 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार में बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हत्या के बाद जमकर सियासत हो रही है. विपक्ष ‘जंगलराज’ की याद दिला रहा है तो सरकार एनकाउंटर की बात कर रही है.  बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने गोपाल खेमका के परिवार से मुलाकात की और उन्हें कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया. शनिवार, 5 जुलाई को उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो आरोपियों का एनकाउंटर किया जाएगा.

पीड़ित परिवार से मिलने के बाद विजय कुमार सिन्हा ने एक्स पर एक पोस्ट किया. इसमें उन्होंने लिखा,

"आज मैं उनके शोकसंतप्त परिवार से मिला. इस दुःख की घड़ी में हम सभी उनके साथ हैं. जो भी इस जघन्य कृत्य में शामिल हैं ,चाहे वो धरती के किसी कोने में छिपे हों या पाताल में – खींचकर निकाला जाएगा. अब सिर्फ गिरफ्तारी नहीं, अब हिसाब होगा. जरूरत पड़ी तो एनकाउंटर भी होगा, और अगर अपराधियों के घर पर बुलडोजर चलाना पड़े तो प्रशासन पीछे नहीं हटेगा. बिहार पुलिस और प्रशासन को पूरी छूट दी गई है.अब कोई राजनीतिक या कानूनी ढाल नहीं, केवल कठोरतम कार्रवाई होगी."

विजय कुमार के बयान से संकेत मिलते हैं कि बिहार सरकार इस हत्याकांड को लेकर कड़ा रुख अपना रही है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए लापरवाह अधिकरियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की बात कही. विजय कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा,

"भ्रष्ट पदाधिकारियों पर भी नजर है, जिनकी लापरवाही (और) उदासीनता से इस तरह की घटना घटित हो रही है. उनको चिन्हित करके कारवाई करने की जरूरत है. भ्रष्ट पदाधिकारी भी कुछ ऐसे मानसिकता के गैर जिम्मेदार लापरवाह लोग हैं, जिन्होंने घटना के बाद त्वरित कारवाई नहीं की है. उन लोगों पर सरकार संज्ञान लेगी. उनका संज्ञान लेकर सरकार जांच कर रही है."

उन्होंने आगे कहा,

"निश्चित तौर पर बुलडोजर चलेगा, एनकाउंटर भी होगा, संपत्ति भी जब्त होगी. पीड़ित परिवार को मुआवजा के लिए भी हम सरकार से विचार करेंगे. मुख्यमंत्री से हम लोग इस पर निश्चित तौर पर मिलेंगे."

बिहार में विपक्षी खेमे के नेता तेजस्वी यादव भी गोपाल खेमका के घर जाकर उनके परिवार से मिले. वहां से निकलने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा,

"दिल दहला देने वाली घटना है. बिहार से व्यापारी बिहार छोड़ कर जाना चाह रहे हैं. आप सोचिए इंडस्ट्री कैसे आएगी? जो घटना हुई है, पटना के हाट में हुई है. बगल में डीएम का घर है, बगल में एसपी का घर है, थाना है. लेकिन दो घंटा लगा पुलिस को आने में. क्यों? पहले छह साल पहले इनके बेटे की हत्या कर दी गई, कोई हत्यारा नहीं पकड़ा गया. मेरे घर के बाहर गोली चली, कोई नहीं पकड़ा गया. सीएम हाउस के बाहर गोली चली, कोई नहीं पकड़ा गया. जज साहब के घर के बाहर गोली चली, कोई नहीं पकड़ा गया. डेवलपमेंट कमिश्नर के घर के बाहर गोली चली, कोई नहीं पकड़ा गया."

उन्होंने आगे कहा,

“बिहार में अपराधियों का तांडव है. भ्रष्ट अधिकारी जब तक घूसखोरी करते रहेंगे. घूस लेकर ट्रांसफर पोस्टिंग करते रहेंगे, जब तक परफॉर्मर अधिकारी नहीं आएगा. तब तक काम होने वाला नहीं है. इस सरकार में कोई कारवाई, कोई सुनवाई नहीं. ये महा जंगल राज है. प्रधानमंत्री जी आएं तो जरा पूछिएगा ये कौन-सा राज्य है?”

इससे पहले 5 जुलाई को गोपाल खेमका की हत्या पर पटना एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने मीडिया से कहा,

"हमें सीसीटीवी कैमरों और हमारे सूत्रों से कई इनपुट मिले हैं. एसआईटी का गठन किया गया है और यह काम कर रही है... जांच चल रही है... बेऊर जेल में छापेमारी चल रही है और अगर कोई लिंक है तो चीजें सामने आएंगी."

दरअसल, शुक्रवार, 4 जुलाई की देर रात अज्ञात हमलावरों ने गोपाल खेमका के घर पर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. छह साल पहले उनके बेटे की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

गोपाल खेमका के भाई शंकर खेमका ने मामले में पुलिस पर 'उदासीनता' के आरोप लगाए हैं. इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक, शंकर ने कहा कि अधिकारी गोलीबारी के करीब तीन घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंचे. शंकर ने आगे बताया कि खेमका घर वापस आ रहे थे, रात करीब 11:40 बजे हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दीं. शंकर ने दावा किया कि पुलिस रात 2:30 बजे तक घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी.

वीडियो: CM योगी ने शेयर की आम वाली फोटो, अखिलेश यादव ने तंज कस दिया!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement