पालतू कुत्ते ने बिना बात महिला को काट खाया, मालिक आराम से चलता बना, वीडियो वायरल
गाजियाबाद के आम्रपाली विलेज सोसायटी में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक पेट डॉग ने लिफ्ट के बाहर लॉबी में मौजूद एक घरेलू मेड पर हमला कर दिया. पूरी घटना सोसायटी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

आवारा कुत्तों का जो आतंक है सो है, पालतू कुत्तों के आतंक से कोई कैसे बचे? आए दिन किसी न किसी सोसायटी में, वहां की लिफ्ट में या पार्कों में कुत्तों के हमलों की खबरें आती हैं. ज्यादातर बार उनके मालिकों तक के कंट्रोल में ये नहीं होता कि वह अपने पालतू कुत्तों से किसी को बचा पाएं. गाजियाबाद की एक हालिया घटना देखकर ये बात और पुख्ता हो गई है. यहां की एक सोसायटी में एक मेड लिफ्ट का इंतजार कर रही थी. लिफ्ट आती है. उसका दरवाजा खुलता है और अचानक से उसके अंदर से एक कुत्ता बाहर आता है और मेड पर हमला कर देता है.
मेड संभल पाती, इससे पहले कुत्ता उनके पैर काट खाता है. उनकी चीख सुनकर कुत्ते का मालिक लिफ्ट से बाहर आता है. मेड को कराहते देखता है और कुत्ते के लिफ्ट में जाने के बाद वह भी वापस चला जाता है. लिफ्ट का दरवाजा बंद हो जाता है और बाहर रह जाती है चीखती-कराहती और रोती मेड.
आम्रपाली विलेज की है घटनागाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना इलाके के आम्रपाली विलेज सोसायटी की ये घटना है, जो बिल्डिंग के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
इंडिया टुडे से जुड़े मयंक गौड़ की रिपोर्ट के मुताबिक, सोसायटी के सीएम टॉवर में रहने वाले रेजिडेंट अपने कुत्ते को लिफ्ट से लेकर जा रहे थे. लॉबी में घरेलू सहायिका (मेड) कल्पना लिफ्ट का वेट कर रही थीं. थोड़ी देर में लिफ्ट आई. दरवाजा खुलते ही उसमें से कुत्ता भौंकते हुए बाहर आया और मेड के पैर में काट लिया. कल्पना की चीख सुनकर कुत्ते का मालिक लिफ्ट से बाहर भी आया, लेकिन कुछ नहीं किया. बस माहौल देखा, पीड़िता को देखा, फिर कुत्ते के साथ अंदर चला गया.
वहीं एक सीसीटीवी फुटेज में कल्पना को लिफ्ट में दर्द से कराहते और रोते देखा जा सकता है.
कुत्ते के मालिक की संवेदनहीनता पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं. इस घटना के बाद उसने न तो कल्पना का हाल जानने में दिलचस्पी ली और न ही उसे अस्पताल ले जाने का ख्याल ही उसके मन में आया. इतना ही नहीं, हमले के बाद भी रेजिडेंट कुत्ते को अपने फ्लैट में ले गया. इससे सोसायटी में रहने वाले लोग आक्रोशित हैं. घायल मेड का इलाज कराया जा रहा है.
लोगों ने जताया विरोधइंडिया टुडे को स्थानीय निवासियों ने बताया कि सोसायटी में स्ट्रीट डॉग्स की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिसके चलते बच्चों और कामकाजी स्टाफ पर हमले का खतरा बना हुआ है. लोगों का कहना है कि घरेलू मेड कल्पना को भी काफी गहरा घाव कुत्ते के काटने से हुआ है. लोगों ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद सोसायटी प्रबंधन और पुलिस इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. सोसायटी आरडब्ल्यूए ने इस घटना पर कड़ा विरोध जताया है.
वीडियो: चोट पर कुत्ते के चाटने से हुआ रेबीज, 2 साल के बच्चे की मौत