बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा ने डोनेट किया 30 लीटर ब्रेस्ट मिल्क, नवजात बच्चों की ज़िंदगी बचाने की पहल
Jwala Gutta Breast Milk Donation: एक्टर विष्णु और बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा हाल ही में एक प्यारी सी बेटी के माता-पिता बने हैं. उन्होंने बेटी का नाम मीरा रखा. खास बात यह है कि मीरा का जन्म उनकी चौथी शादी की सालगिरह 22 अप्रैल को हुआ.

भारत की पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा की चारों तरफ तारीफ ही तारीफ हो रही है. दरअसल उन्होंने एक ऐसी पहल में अपना योगदान दिया जिससे बीमार और कमजोर नवजात शिशुओं को नई ज़िंदगी मिल रही है. बीते अप्रैल में बेटी को जन्म देने के बाद से ही ज्वाला इस मुहिम में अपना योगदान दे रही हैं. वह एक सरकारी अस्पताल में ब्रेस्ट मिल्क डोनेट कर रही हैं. वह अब तक 30 लीटर तक ब्रेस्ट मिल्क डोनेट कर चुकी हैं.
बीते महीने अगस्त में ज्वाला ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर अपने मिशन इस मिशन की जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था,
“ब्रेस्ट मिल्क ज़िंदगी बचाता है. समय से पहले जन्मे और बीमार शिशुओं के लिए, दान किया गया दूध ज़िंगदी बदल सकता है. अगर आप डोनेट कर सकते हैं तो आप किसी जरूरतमंद परिवार के लिए हीरो बन सकते हैं. ज्यादा सीखें, जानकारी साझा करें और मिल्क बैंक की मदद करें.”
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह अब तक 30 लीटर तक ब्रेस्ट मिल्क डोनेट कर चुकी हैं. उनका मकसद उन शिशुओं की मदद करना है जो मां के बिना हैं, समय से पहले जन्मे हैं या गंभीर रूप से बीमार हैं. कहा जा रहा है कि वह पिछले चार महीनों से अपना ब्रेस्ट मिल्क डोनेट कर रही हैं.
उनकी इस पहल को सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है. लोग उन्हें इस काम के लिए बधाई दे रहे हैं. लोगों ने उन्हें ‘सोने के दिल वाली महिला’ तक की उपाधि दी. अनुराग नाम के यूजर ने लिखा,
“मां के दूध में डीएचए होता है जो दूसरे डेयरी दूध के पाउडर में नहीं मिलता. डीएचए बच्चों के पूरे विकास, जैसे शारीरिक और संज्ञानात्मक, के लिए अहम है. यह बच्चे के शारीरिक और मानसिक विकास पर काम करता है. इस नेक काम के लिए आपका धन्यवाद.”
जीवन उत्सव नाम के यूजर ने लिखा,
“मां का दूध हर नवजात शिशु के लिए अमृत है. लेकिन जब किसी कारण से शिशु को मां का दूध नहीं मिल पाता तो ब्रेस्ट मिल्क डोनेशन उसकी ज़िंदगी बचा सकता है. यह सिर्फ पोषण ही नहीं, बल्कि जीवनभर की इम्युनिटी और सुरक्षा भी देता है.”

तीसरे यूजर ने लिखा,
“आप एक बड़े दिल वाली महिला हैं. आपको और आपके परिवार को ढेर सारा प्यार और खुशियां.”
एक अन्य यूजर ने लिखा,
22 अप्रैल को बेटी को दिया जन्म“यह एक ऐसा मुद्दा है जिस पर कम बात होती है. लेकिन इससे छोटे बच्चों की जान बच सकती है.”
गौरतलब है कि एक्टर विष्णु और बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा हाल ही में एक प्यारी सी बेटी के माता-पिता बने हैं. उन्होंने बेटी का नाम मीरा रखा. खास बात यह है कि मीरा का जन्म उनकी चौथी शादी की सालगिरह 22 अप्रैल को हुआ. विष्णु ने सोशल मीडिया पर इस खुशी को फैंस के साथ शेयर किया था.
आमिर खान ने की मददकुछ महीने पहले एक इंटरव्यू में विष्णु ने बताया था कि ज्वाला गुट्टा काफी समय से IVF ट्रीटमेंट के जरिए मां बनने की कोशिश कर रही थीं. लेकिन कई बार असफल होने के बाद उन्होंने लगभग उम्मीद छोड़ दी थी. इसी दौरान एक्टर आमिर खान ने उनकी मदद की.
आमिर खान ने ज्वाला को अपने घर पर 10 महीने तक ठहराया और इलाज के लिए अच्छे डॉक्टर से मिलवाया. इस दौरान विष्णु जब भी मुंबई आते-जाते थे, आमिर उन्हें परिवार जैसा प्यार देते थे.
विष्णु और ज्वाला गुट्टा की शादी साल 2021 में हुई थी. मीरा, दोनों की पहली संतान है. विष्णु का बेटा आर्यन उनकी पहली शादी से है.
वीडियो: बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा ने भारतीय खिलाड़ियों से JNU हिंसा और CAA पर बोलने की अपील की