Paresh Rawal की एग्जिट के बाद Hera Pheri 3 की गाड़ी अचानक बेपटरी हो गई. AkshayKumar और परेश रावल के 32 साल पुराने संबंध में भी दरार आ गई. लाखों फैन्स को लगाकि अब शायद ये फिल्म ठंडे बस्ते में चली जाएगी. मगर Suneil Shetty सहित कुछ लोगोंने समझौता कराया. अंतत: परेश ने फिल्म में वापसी कर ही ली. उनके कमबैक के बाद परेश,सुनील और अक्षय तीनों ही इस बारे में कोई भी कमेंट करने से बचते रहे. मगर परेश रावलने अपने हालिया इंटरव्यू में इस बारे में बात की. जानने के लिए देखें वीडियो.