साल 2022 में आई Rishab Shetty की फिल्म Kantara एक सरप्राइज हिट साबित हुई. फिल्मने देशभर से अच्छा पैसा बनाया. उसके बाद मेकर्स ने तय किया कि इसी यूनिवर्स में औरभी फिल्में उतारी जाएं. फिर Kantara: Chapter 1 की अनाउंसमेंट होती है. ये पिछलीफिल्म की प्रीक्वल है. यानी उससे पहली की घटनाओं को यहां जगह मिलेगी. अब खबर आई हैकि ‘कांतारा: चैप्टर 1’ की कहानी लीक हो गई है. अमेरिका की टिकट बुकिंग वेबसाइटFandango ने फिल्म सिनॉप्सिस पोस्ट किया. देखें वीडियो.