नीतीश ने BJP को फंसाया? बिहार में NDA के सीट बंटवारे पर बात करने से पहले नीतीशकुमार ने बड़ी शर्त रख दी है. इसलिए बीते दिन जब बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा पटनागए तो नीतीश उनसे नहीं मिले. बातचीत से पहले नीतीश क्या तय कर लेना चाहते हैं?बीजेपी के लिए क्यों नीतीश की शर्त से जूझना आसान नहीं होगा? और तेजस्वी अब एक नईयात्रा पर क्यों निकल रहे हैं? जानिए Rajdhani में.