The Lallantop
Advertisement

केजरीवाल और हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करने वाले IRS अफसर ने इस्तीफा क्यों दे दिया?

कपिल राज की सेवा अभी 15 साल बची हुई थी. लेकिन उन्होंने इस्तीफा दे दिया. राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.

Advertisement
ed officer kapil raj who arrested two cms resigns from service
कपिल राज ने सरकारी सेवा से इस्तीफा दे दिया है. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
19 जुलाई 2025 (Updated: 19 जुलाई 2025, 09:44 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करने वाले IRS अफसर कपिल राज ने सरकारी सेवा से इस्तीफा दे दिया है. 45 साल के कपिल राज 2009 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी हैं. मात्र 16 साल की सेवा के बाद उन्होंने निजी कारणों से इस्तीफा देने का फैसला लिया है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक इसकी जानकारी वित्त मंत्रालय द्वारा दी गई. उसमें बताया गया कि राष्ट्रपति ने 17 जुलाई को भारतीय राजस्व सेवा (सीमा शुल्क और अप्रत्यक्ष कर) से उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. रिपोर्ट में बताया गया कि उन्होंने निजी कारणों की वजह से इस्तीफा दिया है. उनकी सेवा अभी 15 साल बची हुई थी.

कपिल राज उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले हैं. उनके पिता रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी हैं. मिडिल क्लास परिवार से आने वाले कपिल ने स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद लखनऊ से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. फिर साल 2008 में उन्होंने UPSC परीक्षा पास की. कुछ सालों तक कस्टम और एक्साइज में काम करने के बाद उन्हें ED में शामिल हो गए थे. 

कई बड़े केस पर काम कर चुके हैं 

कपिल राज का नाम तेजतर्रार जांच अधिकारियों में शामिल है. उन्होंने 8 सालों तक प्रवर्तन निदेशालय (ED) में कार्य किया. इस दौरान कई हाई-प्रोफाइल मामलों की जांच की. वह दो मौजूदा मुख्यमंत्रियों अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी करने वाली टीम का नेतृत्व कर चुके हैं. इसके अलावा नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और DHFL जैसे चर्चित मामलों की जांच में भी उनका नाम शामिल रहा है.

IRS अधिकारी कपिल राज ने पश्चिम बंगाल के कोयला घोटाले, झारखंड के अवैध खनन मामले जैसे कई हाई-प्रोफाइल केसों पर काम किया. कथित अवैध खनन मामले और भूमि घोटाले वाले केस में कपिल ने 31 जनवरी 2024 को हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था. हालांकि गिरफ्तारी से कुछ देर पहले ही हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

इसके बाद मार्च 2024 में ED ने दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी बंगले पर छापा मारा था. इसके बाद 21 मार्च को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इस गिरफ्तारी के दौरान कपिल राज मौजूद रहे. उन्होंने मामले से जुड़ी सारी औपचारिकताएं पूरी की थीं. इसके अलावा केजरीवाल को कोर्ट में पेश करते समय भी वह मौजूद रहे हैं.

 

वीडियो: कौन हैं ED अफसर कपिल राज, जिन्होंने केजरीवाल और हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement